Doda Encounter: जम्मू-कश्मीर के डोडा में सुरक्षाबलों के साथ हुई गोलीबारी में एक आतंकी घायल, M4 राइफल सहित तीन रूकसैक भी किए बरामद, जानिए..

Doda Encounter: जम्मू-कश्मीर के डोडा में सुरक्षाबलों के साथ हुई गोलीबारी में एक आतंकी घायल, M4 राइफल सहित तीन रूकसैक भी किए बरामद, जानिए..
Last Updated: 14 अगस्त 2024

जम्मू-कश्मीर के डोडा में सुरक्षाबलों की गोलीबारी में एक आतंकी घायल हो गया। घटना के बाद सेना ने एम4 राइफल सहित तीन रुकसैक भी बरामद किए हैं। मंगलवार शाम को पटनीटॉप पर आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ के बाद से सेना और पुलिस के जवान उस क्षेत्र में सक्रियता बनाए हुए हैं।

जम्मू: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के समूल नाश के लिए सुरक्षाबलों ने पहाड़ों, घाटियों और विभिन्न स्थानों पर सर्च अभियान जारी रखा है। पटनीटॉप की पहाड़ियों के नजदीक अकार के जंगलों में देर शाम आतंकियों की उपस्थिति की सूचना मिली, जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने सर्च अभियान शुरू किया। रात के समय आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच दोनों तरफ से गोलीबारी हुई। आज यानी बुधवार (14 अगस्त) सुबह डोडा के अस्सार क्षेत्र में भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने फिर से सर्च अभियान चलाया। इस दौरान सुरक्षाकर्मियों का सामना आतंकियों से हुआ। पटनीटॉप की पहाड़ियों के सामने अस्सर क्षेत्र और अकार के जंगलों में आतंकियों के छिपे होने की आशंका जताई जा रही हैं।

घटनास्थल से  बरामद हुआ सामान

बताया गया है कि बुधवार सुबह सुरक्षाकर्मियों का एक बार फिर से आतंकियों के साथ सामना हुआ। इस मुठभेड़ में एक आतंकवादी के घायल होने की सूचना मिली है। घटनास्थल पर खून के धब्बे भी पाए गए हैं। सेना ने घटनास्थल से एक एम4 के साथ ही तीन रुकसैक (Rucksack) भी बरामद किए गए हैं। खबरें रही हैं कि आतंकी अस्सार के एक नदी वाले क्षेत्र में छिपे हो सकते हैं।

सेना का 'ऑपरेशन अस्सार' जारी

जम्मू संभाग के पहाड़ी क्षेत्रों में सेना का सर्च अभियान लगातार चल रहा है। वहीं कश्मीर संभाग के किश्तवाड़ में भी सुरक्षाबल आतंकियों की खोज में जुटे हुए हैं। जम्मू के कठुआ, उधमपुर और डोडा में हाल ही में सीमा पार से घुसपैठ करने वाले आतंकियों को खत्म करने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जा रहा हैं।

इस सप्ताह मंगलवार को जवानों को जानकारी मिली कि डोडा के अस्सार गांव के पास अकाल के जंगलों में आतंकियों की मौजूदगी देखी गई है। यह क्षेत्र पटनीटॉप की पहाड़ियों से जुड़ा हुआ है, जिसके बाद शाम को सेना ने सर्च अभियान शुरू किया। सेना की वाइट नाइट कॉर्प्स ने भी अकार के जंगलों में 'ऑपरेशन अस्सार' के तहत संयुक्त अभियान चलाया जा रहा हैं।

Leave a comment
 

ट्रेंडिंग News