Gold Price in Patna: शादी सीजन शुरू होने से पहले सस्ती हुई चांदी, पटना में सोन के भाव में देखा गया उछाल, पढ़ें पूरी जानकारी

Gold Price in Patna: शादी सीजन शुरू होने से पहले सस्ती हुई चांदी, पटना में सोन के भाव में देखा गया उछाल, पढ़ें पूरी जानकारी
Last Updated: 12 मई 2024

देश में सोना और चांदी के भाव ने आसमान छू लिया। रविवार को सोना के भाव में और उछाल देखने को मिला। वहीं चांदी 1000 रुपये तक सस्ती हो गई है। शादी सीजन शुरू होने से पहले ही सोना और चांदी के भाव में उतार-चढ़ाव चल रहा हैं। 

पटना: बिहार के स्थानीय पटना सर्राफा बाजार में शनिवार(११ मई) को सोने-चांदी के दाम में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। चांदी के भाव में 1000 रुपये प्रति किलो की कमी हुई। जबकि सोना 100 रुपये प्रति दस ग्राम के हिसाब महंगा हो गया। धातुओं में उत्पन्न विपरीत हालात और मांग न होने के उपरांत चांदी 82,900 रुपये प्रति किलो की दर के हिसाब से बोक रही हैं। वैश्विक बाजार में सोना चांदी में उतार-चढ़ाव त्योहारी मांग पूर्ण होने का प्रभाव के कारण हैं। बाजार की स्थिति इस समय धीमी रफ्तार से चल रही है। इसका कारोबार भी ठप हो गया हैं।

Subkuz.com को सर्राफा बाजार से प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोना में हुई बातोत्तरी के बाद सोना विठूर 72,600 रुपये और 22 कैरेट 72,450 रुपये प्रति दस ग्राम की दर पर पहुंच गया है। सोना में पिछले तीन दिनों के अंदर 1600 रुपये प्रति दस ग्राम की बढ़ोतरी देखी गई है। सोना-चांदी में मौजूद उत्पन्न हालत को व्यापारिक वर्ग ने वैश्विक बाजार में उतार-चढ़ाव और त्योहारी मांग की पूर्ति करना बताया हैं।

लाइटवेट आभूषण की बढ़ी मांग

जानकारी के मुताबिक इस समय बाजार की स्थिति यह है कि ग्राहकों, आभूषण गढ़ने वालों और कारखानेदारों की खरीदारी धीमी रफ्तार से चल रही है। जिसके कारण कारोबार भी मंदा पड़ रहा है। शादी-ब्याह के मौसम को लगे विराम के चलते लोग धातुओं में राहत मिलने की उम्मीद लगाए बैठे है। खरीदार भी सोना में हो रही बढ़ोतरी के कारण सोना नहीं खरीद रहे हैं। इस समय लोग ज्यादातर लाइटवेट आभूषण को ज्यादा अहमियत दे रहे हैं। लेकिन शनिवार को चांदी में मिली राहत से चांदी की मांग बढ़ सकती हैं।

 

Leave a comment