इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन मानेसर के सेक्टर आठ में एक कपड़ा बुनने वाली कंपनी की बिल्डिंग में गुरुवार की शाम सवा छह बजे अचानक से भयंकर आग लग गई। जानकारी के मुताबिक आग लगने का कारण शार्ट सर्किट को बताया जा रहा हैं। इस हादसे में काफी नुकसान हुआ हैं।
गुरुग्राम: इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन मानेसर के सेक्टर आठ में एक कपड़ा बनाने वाली कंपनी की बिल्डिंग में गुरुवार (३० मई) शाम को अचानक से भयंकर आग लग गई। आग इतनी ज्यादा भयंकर थी कि गुरुग्राम शहर के चार दमकल केंद्रों, मानेसर दमकल केंद्र, सोहना सहित हीरो तथा मारुति कंपनी की फायर ब्रिगेड को भी आग बुझाने के लिए घटना स्थल पर बुलानी पड़ी। आग में व्यक्ति की जानजाने की कोई खबर नहीं है, लेकिन इस आगजनी में काफी माल का नुकसान हुआ हैं. बताया कि सेक्टर आठ में प्लाट नंबर 408 में न्यूमेरो यूनो कंपनी की बिल्डिंग में कपडे बनाने का काम किया जाता हैं।
बिल्डिंग में लगी भीषण आग
अधिकारी ने Subkuz.com को बताया कि आग इतनी ज्यादा भयंकर थी कि एक घंटे के भीतर पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी ज्यादा भयंकर थी कि पहले तीन-चार घंटे तक दमकलकर्मी बिल्डिंग के अंदर तक भी नहीं घुस पाए थे। बिल्डिंग में घटना के समय कपड़ों का स्टॉक रखा हुआ था। कपड़ों में आग लगने के बाद पूरी बिल्डिंग में आग तेजी से फैल गईै। लपटें तथा धुआं काफी दूर तक से भी दिखाई दे रही थी। आग बुझाने के लिए दमकल की कई गाड़िया बुलाई गई। इसके बावजूद आधी रात तक आग पर काबू नहीं पाया गया। आग लगने की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई और घटना स्थल की ओर आवागमन को रोक दिया।
आग से बिल्डिंग के शीशे टूट कर नीचे गिरे
जानकारी के मुताबिक आग से से गर्म होकर बिल्डिंग के शीशे अपने आप जमीन पर गिरने लगे। बिल्डिंग के कुछ हिस्सों का प्लास्टर भी जह्लणे से गिर गया। बिल्डिंग के अंदर बना बेसमेंट में रखें कपड़ाें सहित अन्य सामान बुरी तरह जलने का अंदेशा है। आग के कारण बिल्डिंग मालिक को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है। आग को देखकर आसपास के क्षेत्र में लोगों क बीच हड़कंप मच गई और कंपनियों के लोगों की घटना स्थल पर बारी भीड़ लग गई।