Haryana: फैक्ट्री में अमोनिया गैस लीक, लोगों में मचा हड़कंप, मौके पर पहुंची पुलिस, फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ की टीमें

Haryana: फैक्ट्री में अमोनिया गैस लीक, लोगों में मचा हड़कंप, मौके पर पहुंची पुलिस, फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ की टीमें
Last Updated: 02 अगस्त 2024

हरियाणा के गुरुग्राम में दोपहर को कादीपुर इंडस्ट्रियल एरिया में एक काफी समय से बंद पड़ी फैक्ट्री में गैस लीक हो गई। इसके बाद सूचना पाकर मौके से पहुंची पुलिस, फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ की टीम ने जांच अभियान चलाया। पुरे इलाके में इस घटना से अफरा-तफरी मच गई।

Gurugram News: गुरुग्राम के कादीपुर इंडस्ट्रियल एरिया में गुरुवार सुबह 11 बजे सेक्टर 10वें थाना क्षेत्र में बंद पड़ी एक फैक्ट्री में गैस और धुआं लीक होने लगा। इस खबर से पूरे इलाके में हल-चल मच गई। जहरीली गैस से लोगों को सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन होने लगी। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस अधिकारियों को दी।

इलाके में अफरा तफरी का माहौल                                

सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड, एनडीआरएफ की टीमों ने मौके पर पहुंचकर फैक्ट्री को संभाला। प्रशासन ने वहां पहुंचकर पुरे इलाके को खाली करवा दिया। इसके बाद इस स्थिति पर काफी मश्कत के बाद नियंत्रण पाया गया। जानकारी के अनुसार शाम पांच बजे तक माहौल को ठीक कर दिया गया। टीम ने सैंपल लेकर लैब में टेस्टिंग के लिए भेजे हैं। यह कैसे हुआ इसके कारणों का पता लगा रहें है।

बंद पड़ी फैक्ट्री से धुआं और गैस का रिसाव

मोहित कुमार सिविल डिफेंस के अधिकारी ने बताया कि सुबह 12 बजे यहां के स्थानीय लोगों ने सूचना दी थी। सुचना मिलने के बाद तुरंत फायर ब्रिगेड, पुलिस, एनडीआरएफ की टीमें घटनास्थल पहुंची और यहाँ जांच अभियान शुरू किया। इसके बाद शाम पांच बजे तक इस स्थिति पर नियंत्रण पाया गया। बता दें कि स्थानीय लोगों ने फैक्ट्री में अमोनिया गैस धुआँ लीक होने की सूचना पुलिस को दी। उसके बाद यहां इंस्पेक्शन टीम को जाँच के लिए बुलाया गया। इसके अलावा कई बार फैक्ट्री में गैस रिसाव की रीडिंग भी की गई।

कैसे हुआ गैस रिसाव?

मिली जानकारी के अनुसार इस फैक्ट्री में कुछ साल पहले एल्युमिनियम वेस्ट को एकत्रित करने का काम किया जाता था। इसके बाद यह फैक्ट्री बंद हो गई थी। इसमें पहले से एल्युमिनियम वेस्ट पड़ा था। इस फैक्ट्री के मालिक की दूसरी फैक्ट्री रेवाड़ी में स्थित है। एल्युमिनियम वेस्ट केमिकल में पानी जाने के कारण धुआँ और गैस का रिसाव हुआ था। फैक्ट्री के आसपास जांच करने पर एनडीआरएफ की टीम को हवा में हाइड्रो सल्फाइड गैस और क्लोरीन गैस की मात्रा मिली है।

 

 

 

Leave a comment