Himachal: चंडीगढ़-मनाली National Highway Update! 27 जुलाई से 5 दिनों के लिए रोजाना दो घंटे बंद रहेगा हाईवे, देखें पूरा शैड्यूल

Himachal: चंडीगढ़-मनाली National Highway Update! 27 जुलाई से 5 दिनों के लिए रोजाना दो घंटे बंद रहेगा हाईवे, देखें पूरा शैड्यूल
Last Updated: 28 जुलाई 2024

हिमाचल प्रदेश का चंडीगढ़-मनाली NH आज से पांच दिनों के लिए रोजाना 2 घंटे तक गाड़ियों के आने जाने पर रोक लगा दी है। यह हाई वे मंडी से पंडोह के बीच का रास्ते पर बोल्डरों चट्टानों को हटाने का काम जारी है। इसके लिए मंडी प्रशासन ने आदेश जारी कर दिया है। आदेश के अंतर्गत सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक नेशनल हाईवे बंद किया जायेगा।

National Highway: हिमाचल प्रदेश में कुछ दिनों से लगातार तेज बारिश हो रही है। जिसके कारण राज्यों में पहाड़ी क्षेत्रों से बोल्डरों और चट्टानों के गिरने की घटनाएं हो रही हैं। इस दौरान चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर 27 जुलाई से 31 जुलाई तक मंडी से पंडोह के बीच दो घंटे के लिए हाईवे बंद रहेगा। इस दौरान हाईवे को रोजाना दो घंटे के लिए बंद किया जाएगा ताकि पहाड़ी पर लटके बड़े-बड़े बोल्डरों और चट्टानों को हटाया जा सके।

चट्टानों के कारण बंद किया नेशनल हाईवे

प्रदेश में तेज बारिश के कारण पहाड़ी इलाकों से चट्टानें गिरने की समस्याऐं सामने आई है, जिसके कारण प्रशासन ने चंडीगढ़ से मनाली जाने वाला नेशनल हाईवे रोजाना 2 घंटे बंद करने का आदेश दिया गया है। प्रशासन के आदेशानुसार 5 दिनों (27 से 31 जुलाई) तक 2 घंटों के लिए मंडी से पंडोह के बीच का रास्ता बंद किया जायेगा। जानकारी मिली है, कि NHAI की तरफ से प्रशासन को आदेश दिया गया था कि, प्रदेश के कुछ ऐसे स्थान है, जहां चट्टानों का खतरा बना हुआ है।

यात्रियों की सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

बताया जा रहा है कि कुछ स्थानों के रास्तों पर चट्टानें और पत्थर लटके हुए है, जो कभी भी गिर सकते है, जिसके कारण इन क्षेत्रों में तबाही सकती है। इसलिए यहां से लोगों की सुरक्षा के लिए चट्टानों और पत्थरों को हटाना जरुरी है। बारिश की वजह से कुछ स्थानों पर मलबा गिरा हुआ है, उसे भी बचाव दल द्वारा वहां से हटाया जायेगा, तभी यात्रियों की सुरक्षा के लिए 5 दिनों तक हाईवे को रोजाना दो घंटों तक बंद रखने का निर्णय लिया है।

IMD ने जारी किया अलर्ट

हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने तेज बारिश को देखते हुए अलर्ट जारी किया है, मौसम विभाग के अंतर्गत मंडी, चंबा, हमीरपुर, बिलासपुर, कांगड़ा, सिरमौर, सोलन और शिमला के कई स्थानों पर तेज बारिश की सूचना दी है। वहीं, हिमाचल प्रदेश में 29 जुलाई तक मौसम खराब बने रहने की संभावना बताई है, जिसको लेकर अलर्ट जारी किया है।

 

 

 

Leave a comment