Himani Murder Case: हिमानी नरवाल हत्याकांड में नया मोड़, भाई का दावा- 'सूटकेस हमारा ही था', जानिए पूरा मामला

🎧 Listen in Audio
0:00

रोहतक में हिमानी नरवाल की हत्या से सनसनी। सांपला बस अड्डे के पास सूटकेस में शव मिला। भाई ने कहा- सूटकेस हमारा था, प्रशासन सहयोग नहीं कर रहा।

Himani Murder Case: हरियाणा के रोहतक में कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की हत्या का मामला सामने आया है। शनिवार सुबह करीब 11 बजे रोहतक के सांपला बस अड्डे के पास सड़क किनारे एक नीले रंग के सूटकेस में हिमानी का शव बरामद हुआ। इस हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

सूटकेस में मिला शव, चेहरे पर थे चोट के निशान

हिमानी का चेहरा नीला पड़ा था और होंठों पर खून लगा हुआ था। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि हत्या से पहले उसे बेरहमी से पीटा गया और फिर चुनरी से गला घोंटकर उसकी जान ले ली गई। आशंका जताई जा रही है कि रात के अंधेरे में ही अपराधियों ने सूटकेस को सुनसान इलाके में फेंक दिया था।

हिमानी के भाई का बड़ा खुलासा

मृतका हिमानी नरवाल के भाई जतिन का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि जिस सूटकेस में हिमानी का शव मिला, वह उनके ही घर का था। जतिन ने हत्या में राजनीतिक साजिश की ओर इशारा करते हुए कहा, "हो सकता है कि अपराधी कांग्रेस पार्टी का ही कोई व्यक्ति हो। शायद किसी को हिमानी की तरक्की से जलन हो रही थी।"

जतिन ने यह भी बताया कि वह खुद भी कुछ दिनों के लिए राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' का हिस्सा रहे हैं।

प्रशासन पर सहयोग न करने का आरोप

हिमानी के भाई जतिन ने प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा, "प्रशासन सहयोग नहीं कर रहा। अगर वे सहयोग करते तो अब तक अपराधी पकड़े जा चुके होते।" उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व पर भी नाराजगी जताई और कहा कि कांग्रेस से कोई भी बड़ा नेता मिलने नहीं आया। सिर्फ दो महिला कार्यकर्ता उनसे मिलने पहुंचीं।

उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की पत्नी आशा हुड्डा को फोन किया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। जतिन ने भावुक होते हुए कहा, "मैंने अपने पिता, भाई और बहन को खो दिया है। अब सिर्फ मैं और मेरी मां ही बचे हैं। मैं हाथ जोड़कर अपनी बहन के लिए न्याय की मांग करता हूं।"

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जताया दुख

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हिमानी नरवाल की हत्या पर दुख जताया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा,

"रोहतक में कांग्रेस की सक्रिय कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की बर्बर हत्या का समाचार बेहद दुःखद और स्तब्ध करने वाला है। दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि व परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।"

SIT गठित कर जांच की मांग

रोहतक से कांग्रेस विधायक भारत भूषण बतरा ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए SIT गठित कर त्वरित जांच करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि हिमानी कांग्रेस की एक सक्रिय कार्यकर्ता थीं और तीन दिन पहले ही वह उनसे मिलने आई थीं। उस समय वह काफी खुश नजर आ रही थीं, लेकिन अब उनकी हत्या की खबर बेहद दुखद है।

क्या राजनीतिक रंजिश बनी हत्या की वजह?

हिमानी नरवाल कांग्रेस की सक्रिय सदस्य थीं और पार्टी में लगातार ऊंचे पदों तक पहुंच रही थीं। ऐसे में यह सवाल उठ रहा है कि क्या किसी ने राजनीतिक जलन के चलते उनकी हत्या करवाई? पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। फिलहाल, प्रशासन पर निष्पक्ष जांच का दबाव बढ़ रहा है।

Leave a comment