Lucknow IT Raid: लखनऊ के MI बिल्डर पर इनकम टैक्स का बड़ा शिकंजा, 16 ठिकानों पर छापेमारी

Lucknow IT Raid: लखनऊ के MI बिल्डर पर इनकम टैक्स का बड़ा शिकंजा, 16 ठिकानों पर छापेमारी
Last Updated: 23 अक्टूबर 2024

लखनऊ में MI ग्रुप के बिल्डर कादिर अली के 16 ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है। यह कार्रवाई वित्तीय अनियमितताओं और कर चोरी के आरोपों की जांच के लिए की गई है। छापेमारी में विभाग ने महत्वपूर्ण दस्तावेजों और संपत्तियों की तलाशी ली है।

Lucknow News: बुधवार यानि आज सुबह, आयकर विभाग ने लखनऊ में MI ग्रुप के प्रमुख कादिर अली के करीब 16 ठिकानों पर छापेमारी की। कार्रवाई गोमती नगर स्थित उनके ऑफिस समेत विभिन्न स्थानों पर की गई है। यह जांच वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों के चलते की गई है, जिसके बाद कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। जांच अभी जारी है।

MI ग्रुप के रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स पर इनकम टैक्स की कार्रवाई

लखनऊ में MI ग्रुप के कई रियल एस्टेट प्रोजेक्ट हैं, जो 1987 से सक्रिय है। यह ग्रुप दिल्ली-NCR और लखनऊ में आवासीय सोसाइटियों के लिए जाना जाता है। हाल की छापेमारी गोमती नगर आवास, ऑफिस, और MI रशेल कोर्ट में चल रही है, जहां आयकर विभाग ने बिल्डर के ठिकानों को पूरी तरह से घेर रखा है। कार्रवाई वित्तीय अनियमितताओं की जांच के तहत की गई है।

छापेमारी की क्या थी वजह?

इनकम टैक्स विभाग की कार्रवाई बिल्डर कादिर अली पर ब्लैक मनी को सफेद करने और बोगस कंपनियों के जरिए टैक्स चोरी करने की सूचना के आधार पर की गई। अधिकारियों के निर्देश पर विभिन्न टीमों का गठन कर, एक साथ कई ठिकानों पर छापेमारी की गई, जिससे बिल्डर और प्रॉपर्टी कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।

Leave a comment