HPSC Exam: हरियाणा रोडवेज चलाएगा परीक्षा के लिए स्पेशल बसें, परीक्षार्थियों को एग्जाम सेंटर पहुंचने में होगी आसानी

HPSC Exam: हरियाणा रोडवेज चलाएगा परीक्षा के लिए स्पेशल बसें, परीक्षार्थियों को एग्जाम सेंटर पहुंचने में होगी आसानी
Last Updated: 03 फरवरी 2024

HPSC Exam: हरियाणा रोडवेज चलाएगा परीक्षा के लिए स्पेशल बसें, परीक्षार्थियों को एग्जाम सेंटर पहुंचने में होगी आसानी 

हरियाणा में 10 और 11 फरवरी को हरियाणा लोक सेवा आयोग (Haryana Public Service Commission) द्वारा हरियाणा सिविल सेवा (Haryana Civil Services - HCS) परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. परीक्षा के लिए जींद डिपो द्वारा 6 जिलों के लिए स्पेशल बसें चलाई जाएगी। स्पेशल बसों द्वारा परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में आसानी होगी।

Subkuz.com के पत्रकार को प्राप्त जानकारी के अनुसार हरियाणा में 10 और 11 फरवरी को अंबाला, गुरुग्राम, पंचकूला, फरीदाबाद, करनाल और कुरुक्षेत्र में सुबह 10 से 12 बजे तक और शाम को 3 से 5 बजे तक Haryana Civil Services - HCS की  प्रिलिम्स (Prelimes) परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा के लाखों अभ्यार्थियों ने आवेदन किया हैं।

परीक्षा के लिए बसों की पर्याप्त व्यवस्था

जींद डिपो द्वारा परीक्षार्थियों एग्जाम सेंटर तक पहुंचाने के लिए परिवहन विभाग द्वारा स्पेशल बसों का इंतजाम किया गया है. रोडवेज महाप्रबंधक (General Manager-GM) कमलजीत ने बताया कि जींद के आलावा नरवाना और सफीदों बस डिपो के अधिकारियों को बसों की व्यवस्था करने लिए कहा गया है.जीएम ने बताया कि इससे पहले 5 से 11 फरवरी को अंबाला, पंचकूला, करनाल सहित कई जिलों में सामान्य पात्रता परीक्षा (State Eligibility Test-CET) परीक्षा आयोजित होगी।

हरियाणा रोडवेज महाप्रबंधक ने आदेश जारी किया कि अभ्यार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में किसी तरह की मुसीबत नहीं होनी चाहिए। परीक्षार्थियों को अच्छी परिवहन सेवा देनी है. रोडवेज ने सभी चालक-परिचालकों के अवकाश 11 फरवरी तक रद्द कर दिए है और जो कर्मचारी छुट्टी पर गए हुए है, उनकों वापस बुलाया जाएगा।

Leave a comment