IND vs SL 1st ODI Match: भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे मुकाबला हुआ टाई, 14 गेंद में एक रन नहीं बना पाई टीम इण्डिया, जानिए मैच का पूरा हाल
भारत और श्रीलंका के बीच शुक्रवार को खेला गया पहला वनडे इंटरनेशनल मुकाबला बराबरी पर खत्म हुआ। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 231 रन का लक्ष्य रखा। इस छोटे से लक्ष्य को हासिल करने में भारतीय खिलाडियों का पसीना छूट गया।
स्पोर्ट्स न्यूज़: भारत और श्रीलंका के बीच शुक्रवार (२ अगस्त) को खेला गया पहला वनडे इंटरनेशनल मुकाबला रोमांचक अंदाज में बराबरी पर खत्म हुआ। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 230 रन बनाए। इसके जवाब में भारत टीम बराबरी के स्कोर पर सिमट गई। टीम इंडिया को जीत के लिए 15 गेंद में सिर्फ एक रन की आवश्यकता थी और उसके पास दो विकेट हाथ में थे, लेकिन शिवम दुबे और अर्शदीप सिंह लगातार दो गेंद में आउट हो गए। श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका ने दो गेंद पर दो विकेट लेकर स्कोर बराबर कर दिया। अब श्रृंखला का दूसरा मुकाबला रविवार (4 अगस्त) को होगा।
भारत की बल्लेबाजी रही फ्लॉप
श्रीलंका के द्वारा दिए गए 231 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल (16 रन) ने पहले विकेट के लिए 76 गेंद में 75 रन की बेहतरीन साझेदारी की और टीम को मजबूत शुरुआत दी, लेकिन कुछ समय बाद भारत का स्कोर 130/4 हो गया। वाशिंगटन सुंदर (05), विराट कोहली (24 रन), श्रेयस अय्यर (23 रन), केएल राहुल (31 रन) और अक्षर पटेल (33 रन) ने टीम को काफी निराश किया।
भारत की ओर से सबसे ज्यादा 58 रन रोहित शर्मा ने बनाए। वर्ष 2019 के बाद अपना पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेल रहे शिवम दुबे 24 गेंद में 25 रन बनाकर भी अपनी टीम को जीत नहीं दिला सकें। श्रीलंका की ओर से स्पिनर वानिंदु हसारंगा ने 58 रन देकर तीन, कप्तान चरिथ असालंका ने 30 रन देकर तीन और दुनिथ वेलालागे ने 39 रन देकर दो सफलता हासिल की। तथा अकिला धनंजय को एक सफलता मिली।
श्रीलंका ने बनाए 230 रन
श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, लेकिन शुरुआत उम्मीद से बहुत खराब रही. टीम ने अविष्का फर्नांडो का विकेट जल्द ही गंवा दिया, उसके बाद निसांका और कुसल मेंडिस (14 रन) ने दूसरे विकेट के लिए 39 जोड़कर टीम की वापसी करवाई। बता दें टी-20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला की तरह श्रीलंका ने वनडे में भी अपने विकेट जल्दी जल्दी गंवा दिए।
श्रीलंका के एक छोर से विकेट गिरते रहे लेकिन दूसरे छोर पर दुनिथ वेलालागे टीम को संभालने की कोशिश कर रहे थे. निसांकाने 75 गेंदों का सामना करते हुए 9 चोक की मदद से 56 रन और दुनिथ वेलालागे ने 65 गेंदों का सामना करके सात चौके और एक छक्का की मदद से 67 रन की पारी खेली। इनकी पारी की बदौलत टीम 200 रन का आंकड़ा पार कर पाई। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल को दो-दो तथा मोहम्मद सिराज, शिवम दुबे, कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर को एक-एक सफलता हासिल हुई।