Columbus

Jammu Kashmir Earthquake: भूकंप के झटकों से कांपा उत्तर भारत, अफगान और बांग्लादेश में भी महसूस हुए झटके

🎧 Listen in Audio
0:00

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में 2.4 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे लोग दहशत में घरों से बाहर निकल आए। अफगानिस्तान में 5.9 और बांग्लादेश में 2.9 तीव्रता के झटके भी महसूस किए गए।

नई दिल्ली। बुधवार सुबह उत्तर भारत के जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir Earthquake) में हल्के भूकंप के झटकों ने लोगों को डरा दिया। National Center for Seismology (NCS) के मुताबिक, सुबह करीब 5:14 बजे जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ (Kishtwar) में 2.4 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। भूकंप की गहराई 5 किलोमीटर रही, जो सामान्य तौर पर हल्के झटकों के दायरे में आता है। झटका महसूस होते ही कई लोग डर के कारण घरों से बाहर निकल आए।

Epicenter और Coordinates

भूकंप का केंद्र 33.18° N अक्षांश और 75.89° E देशांतर पर स्थित था। राहत की बात यह रही कि किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं आई है, लेकिन सुबह-सुबह आए झटकों ने लोगों को जरूर डरा दिया।

अफगानिस्तान और बांग्लादेश में भी आए भूकंप

इसी दिन सुबह, Afghanistan और Bangladesh में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।

अफगानिस्तान में भूकंप की तीव्रता 5.9 मापी गई, जो काफी मजबूत मानी जाती है।

बांग्लादेश में 2.9 तीव्रता का झटका दर्ज किया गया।

अफगानिस्तान: हाई रिस्क जोन

UNOCHA (United Nations Office for the Coordination of Humanitarian Affairs) के अनुसार, अफगानिस्तान लंबे समय से natural disasters जैसे भूकंप, बाढ़ और भूस्खलन के प्रति बेहद संवेदनशील रहा है। दशकों से संघर्ष और संसाधनों की कमी के चलते यहां के कमजोर समुदाय इन आपदाओं से निपटने में असहाय हैं।

Red Cross की रिपोर्ट के मुताबिक, अफगानिस्तान की Hindu Kush Mountain Range एक भूगर्भीय रूप से सक्रिय क्षेत्र है। यह इलाका Indian और Eurasian tectonic plates के बीच स्थित है, और यहां हर साल भूकंप आते हैं। इन प्लेट्स के बीच कई fault lines मौजूद हैं, जिनमें से एक Herat शहर से होकर गुजरती है।

Leave a comment