Jammu & Kashmir Earthquake: आतंकी हमलों के बीच कश्मीर में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, लोगों में दहशत का माहौल, 4.2 भूकंप की तीव्रता

Jammu & Kashmir Earthquake: आतंकी हमलों के बीच कश्मीर में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, लोगों में दहशत का माहौल, 4.2 भूकंप की तीव्रता
Last Updated: 12 जुलाई 2024

जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों के बीच एक बार फिर धरती थरथरा उठी। कश्मीर में दोपहर को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। बताया गया है कि रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.2 मापी गई हैं। हालांकि कोई हताहत  होने की खबर नहीं मिली हैं।

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में इन आतंकी हमलों से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. इसी बीच शुक्रवार (१२ जुलाई 2024) को करीब सवा बारह बजे अचानक से धरती में कंपन हुआ। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि कश्मीर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.2 मापी गई। भूकंप का केंद्र बिंदु बारामूला था। भूकंप के तेज झटके महसूस होने के बाद लोग और ज्यादा भयभीत हो गए। लोगों के बीच अफरा तफरी मच गई। जानकारी के मुताबिक अभी तक किसी तरह की कोई अनहोनी की खबर नहीं मिली हैं।

इससे पहले लद्दाख में महसूस हुए भूकंप के झटके

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र अधिकारी ने जानकरी देते हुए बताया कि जम्मू-कश्मीर से पहले लद्दाख में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। भूंकप की आहट होने के बाद लोग अपने-अपने घरों से निकलकर बाहर खुले मैदान में गए। लद्दाख में भूकंप की तीव्रता 4.3  मापी गई। सूचना मिली की भूकंप से किसी भी तरह की कोई जान माल की क्षति नहीं हुई।

नेशनल ऑफ सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार भूकंप सुबह पौने नौ बजे करीब जमीन से 15 किलोमीटर की गहराई पर आया था। बता दें की भूकंप का केंद्र जमीन के नीचे होने पर नुकसान नहीं हुआ. बता दें कि इससे पहले मई और जून 2024 में भी भूंकप के तेज झटके महसूस किये गए थे।

 

Leave a comment