Jammu Kashmir: कुलगाम में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, 5 आतंकियों को किया ढेर

Jammu Kashmir: कुलगाम में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, 5 आतंकियों को किया ढेर
Last Updated: 19 दिसंबर 2024

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। बुधवार रात से घेराबंदी के बाद तलाशी अभियान के दौरान फायरिंग हुई। जवाबी कार्रवाई में पांच आतंकियों के मारे जाने की खबर है।

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के बेहीबाग इलाके के कद्दर में गुरुवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। सेना के जवानों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पांच आतंकियों को ढेर कर दिया। सेना के अधिकारियों ने मुठभेड़ में पांच आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि की है। मुठभेड़ से पहले बुधवार रात सुरक्षाबलों को इलाके में संदिग्ध आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद इलाके की घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया गया।

तलाशी अभियान के दौरान शुरू हुई मुठभेड़

सुरक्षाबलों ने रात में ही पूरे इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू किया। इसी दौरान आतंकियों ने अचानक सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। सेना के जवानों ने मोर्चा संभालते हुए आतंकियों पर जवाबी कार्रवाई की। कुछ घंटों की मुठभेड़ के बाद पांच आतंकियों को मार गिराया गया।

सेना की सफल कार्रवाई

इस ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने बड़ी सफलता हासिल की है। अधिकारियों के अनुसार, आतंकियों की मौजूदगी की जानकारी मिलते ही एक सुनियोजित तरीके से घेराबंदी की गई थी। फायरिंग शुरू होने के बाद ऑपरेशन को अंजाम तक पहुंचाया गया। मारे गए आतंकियों की पहचान और उनके संगठनों से जुड़ी जानकारी जुटाई जा रही है।

Leave a comment