Jammu Kashmir: जम्मू के रियासी में आतंकी हमला, तीर्थयात्रियों की बस पर आतंकवादियों ने की फायरिंग, 9 श्रद्धालुओं की मौत

 Jammu Kashmir: जम्मू के रियासी में आतंकी हमला, तीर्थयात्रियों की बस पर आतंकवादियों ने की फायरिंग, 9 श्रद्धालुओं की मौत
Last Updated: 10 जून 2024

जम्मू कश्मीर में शिवखोड़ी से कटरा की ओर जा रही तीर्थयात्रियों से भरी बस पर आतंकियों ने फायरिंग कर दी। बताया कि सभी यात्री उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे। आतंकी हमले में 9 लोगों की मौत हो गई और लगभग 33 घायल हो गए।

Jammu Kashmir Terrorist Attack: जम्मू कश्मीर के रियासी में आतंकियों ने तीर्थयात्रियों से भरी एक बस पर रविवार को हमला कर दिया। इस आतंकी हमले में तीन महिलाओं समेत 9 लोगों की मौत हो गई और अन्य 33 घायल हो गए हैं।

 इलाके के पुलिस कमिश्नर ने बताया कि आतंकवादियों ने यात्रियों से भरी बस पर गोलीबारी की, जिसमें ड्राइवर के गोली लगने से बस अनियंत्रित हो गई और खाई में जा गिरी। यह हमला पोनी क्षेत्र के तेरयाथ गांव के पास शिव खोड़ी मंदिर से कटरा वैष्णो देवी मंदिर जा रही बस पर हुआ।

तीर्थयात्रियों की बस पर आतंकी हमला

पुलिस कमिश्नर ने subkuz.com टीम को बताया कि यह आतंकी हमला जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में रविवार (9 जून) शाम को हुआ। बस में सवार सभी श्रद्धालु उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे। उनकी बस शिवखोड़ी में दर्शन के बाद कटरा की ओर जा रही थी। उसी समय बस ऊपर से नीचे उतर रही थी तभी एक आतंकवादी ने बीच सड़क पर फायरिंग शुरू कर दी। इसी दौरान ड्राइवर को गोली लगने से बस खाई में गिर गई। आतंकियों ने करीब 20 मिनट तक गोलीबारी की। 

आतंकी हमले में 9 लोगों की मौत

बताया जा रहा है  कि करीब शाम 6 बजे शिव खोड़ी से वैष्णो देवी दर्शन के लिए जा रही बस पर आतंकियों की 20 मिनट तक फायरिंग हुई। यात्रियों की इस बस में लगभग 40 से अधिक श्रद्धालु थे। इस हमले में तीन महिलाओं समेत 9 लोगों की  मौत हो गई। और 33 का करीब श्रद्धालु घायल हो गए। घायलों काइलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है।

तीर्थयात्रियों से भरी बस शिवखोड़ी से कटरा जा रही थी, जब यह आतंकी हमला हुआ। बताया गया कि इस हमले के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। फ़िलहाल, मृतकों की पहचान अभी स्पष्ट नहीं हुई है, लेकिन प्रारंभिक रिपोर्ट से पता चलता है कि वे सभी उत्तर प्रदेश के हैं।

गृहमंत्री ने हादसे का लिया जायजा

वहीं, केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने X पर पोस्ट किया कि जम्मू-कश्मीर के रियासी में तीर्थयात्रियों पर हुए नृशंस आतंकी हमले में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें कानून की हिरासत में लिया जाएगा। बता दें कि रविवार, 9 मई को दूसरी बार केंद्रीय मंत्री के रूप में शपथ लेने के तुरंत बाद अमित शाह ने कहा कि उन्होंने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और जम्मू-कश्मीर के DGP RR. स्वैन से बातचीत की और इस आतंकी हमले के बाद स्थिति का जायजा लिया।

Leave a comment
 

Latest Columbus News

ट्रेंडिंग News