Jharkhand Crime News: सुरक्षा बल के साथ मुठभेड़ के दौरान चार मोस्ट वॉन्टेड नक्सली ढेर, एक महिला नक्सली को किया गिरफ्तार, कार्रवाई में जुटे जवान

Jharkhand Crime News: सुरक्षा बल के साथ मुठभेड़ के दौरान चार मोस्ट वॉन्टेड नक्सली ढेर, एक महिला नक्सली को किया गिरफ्तार, कार्रवाई में जुटे जवान
Last Updated: 17 जून 2024

पश्चिम सिंहभूम जिले के गूआ थाना क्षेत्र में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई खतरनाक मुठभेड़ में चार नक्सलियों को को मार दिया। जवानों को सर्च ऑपरेशन के दौरान घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए हैं।

चाईबासा: सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच सोमवार (17 जून) को पश्चिम सिंहभूम जिले के गूआ थाना क्षेत्र में हुई खतरनाक मुठभेड़ में एक महिला सहित चार भाकपा नक्सली मारे गए हैं। पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने जानकारी के आधार पर Subkuz,com को बताया कि मरने वाले नक्सलियों में पांच लाख का ईनामी नक्सली कांडे होनहागा और सिंगराय के मरने की भी खबर सामने आई हैं। मुठभेड़ पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित गुवा थाना क्षेत्र में लीपुंगा जंगल में अनमोल के दस्ते के साथ हुई।

एक महिला नक्सली अरेस्ट

जानकारी के मुताबिक सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ के बाद दो नक्सलियों को जिंदा पकड़ने में भी कामयाबी हासिल की है, इन दोनों में एक एरिया कमांडर और एक महिला नक्सली शामिल है जबकि मरने वाले नक्सलियों में एक जोनल कमांडर, एक एरिया कमांडर और एक सबजोनल कमांडर के अलावा एक शातिर महिला नक्सली भी शामिल है। घटना की पुष्टि करते हुए जिले के एसपी (सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस) आशुतोष शेखर ने बताया कि मुठभेड़ में चार नक्सली की जान चली गई। पुलिस द्वारा अभी सर्च अभियान चल रहा हैं।

Leave a comment
 

Latest Columbus News