T20 World Cup BAN vs NEP: बांग्लादेश ने नेपाल को हराकर सुपर-8 में की एंट्री, गेंदबाजों ने दिखाया दम, गेंदबाज तानजिम हसन साकिब बने 'प्लेयर ऑफ द मैच'

T20 World Cup BAN vs NEP: बांग्लादेश ने नेपाल को हराकर सुपर-8 में की एंट्री, गेंदबाजों ने दिखाया दम, गेंदबाज तानजिम हसन साकिब बने 'प्लेयर ऑफ द मैच'
Last Updated: 17 जून 2024

बांग्लादेश ने टी20 वर्ल् कप 2024 के 37वें मुकाबले में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत लो स्कोरिंग मैच में नेपाल को रौंद दिया। बांग्लादेश ने इस जीत के साथ सुपर-8 में जगह बना ली हैं। बांग्लादेश के मध्यम गति के गेंदबाज तानजिम हसन साकिब को बेहतरीन प्रदर्शन के कारण 'प्लेयर ऑफ मैच' चुना गया।

स्पोर्ट्स: बांग्लादेश ने नेपाल के खिलाफ सोमवार (17 जून) को खेले गए मुकाबले में गेंदबाजों के दम पर लो स्कोरिंग मैच में 21 रन से जीत हासिल की. इस विजय के साथ बांग्लादेश ने शान से सुपर-8 राउंड में एंट्री कर ली हैं। किंग्सटन में खेले गए ग्रुप-डी के मैच में बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवर में 106 रन पर ही ढेर हो गई। जवाब में नेपाल की टीम बांग्लादेश के गेंदबाजों के सामने नतमस्तक हो गई और 19.2 ओवर में मात्र 85 रन पर सिमट गई। इस मैच में दोनों टीमों का कुल स्कोर 191 रन हुआ। नेपाल के पांच बल्लेबाज बिना खाता खोले पवैलियन लोट गए।

नेपाल का हाल बेहाल

बांग्लादेश द्वारा मिले 107 रन के लक्ष् का पीछा करने उतरी नेपाल की शुरुआत बहुत ही खराब रही। कुशल भुर्तेल (4) जल्दी ही क्लीन बोल् आउट हो गए। उसके बाद अनिल शाह भी अपना विकेट शांतो के हाथों में टपका बैठे। उसके बाद साकिब ने नेपाल के कप्तान रोहित पौडेल (1) को हुसैन के हाथों कैच आउट कराकर अपना तीसरा और नेपाल को बड़ा झटका दिया। ओपनर आसिफ शेख (17) भी ज्यादा देर तक पिच पर टिक नहीं पाए। नेपाल के बल्लेबाज आया राम गया राम वाली कहावत साबित कर रहे थे। टीम के आखिरी के तीन बल्लेबाज बिना खाता खोले ही आउट हो गए। बांग्लादेश की तरफ से तनजिम हसन साकिब को सबसे ज्यादा चार, मुस्ताफिजुर रहमान को तीन, शाकिब अल हसन को दो और तास्किन अहमद एक सफलता प्राप्त हुई।

बांग्लादेश की बैटिंग फ्लॉप, गेंदबाजी दमदार

नेपाल के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। सोमपाल कामी ने पारी की पहली ही गेंद पर ओपनर बल्लेबाज तानजिद हसन को आउट कर पवेलियन भेज दिया। उसके बाद` कप्तान नजमुल हुसैन शांतो (4) को ऐरी ने क्लीन बोल् पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद लिटन दास (10) भी कुछ खास नहीं कर पाए और कामी के दूसरे शिकार बन गए। टीम के लिए शाकिब अल हसन (17), महमूदुल्लाह (13), जाकेर अली (12), रिशाद हुसैन (13) और तास्किन अहमद नाबाद 12 रन का योगदान दिया। नेपाल की तरफ से सोमपाल कामी, दीपेंद्र सिंह ऐरी, रोहित पौडेल और संदीप लामिछाने को दो-दो सफलता हासिल हुई।

Leave a comment
 

Latest Columbus News