झारखंड राज्य में इस साल विधानसभा चुनाव से पहले चंपई सरकार भी चुनावी मोड में नजर आ रही है। इनको लेकर सीएम चंपई सोरेन ने राज्य में किसानो के लिए लोन माफ़, बिजली फ्री के साथ-साथ लोकलुभावन योजनाओं की घोषणा की है।
Ranchi Polity: लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद झारखंड में सभी राजनीतिक दल आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं। बता दें कि झारखंड के विधानसभा उपचुनाव इस साल के नवंबर-दिसंबर में होने है। इसी के साथ चुनाव नजदीक आते ही अब सूबे की चंपई सोरेन सरकार चुनावी मोड में आ गई है। सीएम चंपई सोरेन ने सूबे में फ्री बिजली 200 यूनिट करने का ऐलान किया है। इसके अलावा युवाओं से लेकर महिलाओं और किसानों तक के लिए कई योजनाओं के ऐलान किए हैं।
फ्री बिजली के दायरे में बढ़ाई यूनिट
झारखंड के सीएम चंपई सोरेन ने विधानसभा चुनाव के दौरान पूर्व में 125 यूनिट तक फ्री बिजली का दायरा बढ़ाकर अब 200 यूनिट प्रति माह करने की घोषणा की है। बताया जा रहा है कि सीएम द्वारा की गई घोषणा के बाद जल्द ही कैबिनेट की सहमति के लिए इसका प्रारूप लाया जाएगा। सीएम सोरेन की गई समीक्षा बैठकों के दौरान ही किसानों के कृषि लोन को लेकर भी सरकार ने महत्वपूर्ण कदम उठाये हैं।
किसानों के लोन माफ का एलान
सीएम सोरेन ने बिजली बिल में विसंगतियां दूर करने के साथ ही विभाग के प्रमुख अधिकारियों को निर्देश दिया है कि राज्य में सभी के जांच के बाद गलत बिल माफ किए जाएं। इसके साथ ही उन्होंने किसानों के दो लाख रुपये तक का लोन माफ करने का ऐलान किया है।
राज्य की चंपई सरकार ने जमशेदपुर के मानगो स्थित गांधी मैदान में आयोजित एक कार्यक्रम में ये एलान किया है जिसमें कहा कि यहां की 25 साल से अधिक और 50 साल से कम उम्र की महिलाओं को सरकार आर्थिक सहयोग करेगी। बता दें कि यह कार्यक्रम क्षेत्र के विकास योजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण के लिए आयोजित किए।
युवाओं को नौकरी देने का एलान
subkuz.com को मिली जानकारी के अनुसार, झारखंड के सीएम चंपई सोरेन ने योजित कार्यक्रम में 3 माह के भीतर 40 हजार युवाओं को सरकारी नौकरियां देने का ऐलान भी किया है। इसके अलावा निजी क्षेत्र की नौकरियों में भी स्थानीय लोगों को 75 फीसदी आरक्षण दिलाने के लिए अभियान शुरू किया जाएगा। इसे लेकर सरकार ने कानून बनाया है, जिसे अब लागू कराने के लिए अभियान चलाएंगे।
योजनाओं को लागू करने के निर्देश
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने वर्ष 2019 में सरकार गठन के बाद फ्री बिजली योजना की घोषणा की थी। आगे भी इसे ध्यान में रखते हुए 2024 के सरकार के गठन के बाद प्रति माह फ्री बिजली का दायरा बढ़ाकर 200 यूनिट करने की घोषणा की गई है।
इसके अलावा सर्वजन पेंशन स्कीम के तहत 50 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को पेंशन योजना का लाभ प्रदान करना है। झारखंड के सीएम ने साथ ही ये भी एलान किया है कि सूबे के सभी धार्मिक स्थलों का संरक्षण और सौंदर्यीकरण कराया जाएगा। उन्होंने किसानों के हर खेत तक पानी पहुंचाने के लिए सरकार के प्रयास गिनाए और 37 करोड़ 96 लाख 55 हजार रुपये की 112 योजनाओं का शिलान्यास किया। सीएम चंपई ने 114 करोड़ 80 लाख 16 हजार की लागत वाली 71 योजनाओं का लोकार्पण भी किया है।