Jharkhand Politics: झारखंड में सियासी पारा हाई, हेमंत सोरेन और कल्पना सहित कई दिग्गज नेता आज भरेंगे नामांकन पर्चा

Jharkhand Politics: झारखंड में सियासी पारा हाई, हेमंत सोरेन और कल्पना सहित कई दिग्गज नेता आज भरेंगे नामांकन पर्चा
Last Updated: 9 घंटा पहले

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है। गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बरहेट से, लोबिन हेंब्रम बोरियो से और कल्पना सोरेन गांडेय से नामांकन दाखिल

Jharkhand Election: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren Nomination) गुरुवार को बरहेट में अपना नामांकन करेंगे। गुरुवार सुबह, वह दुमका से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर करीब 10 बजे बरहेट के सिदो कान्हू मैदान में बनाए गए अस्थाई हेलीपैड पर उतरेंगे। नामांकन से पहले, मुख्यमंत्री वीर बलिदानी सिदो कान्हू की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करेंगे। नामांकन के बाद, वह राजमहल विधानसभा क्षेत्र के चरवाहा मैदान में दोपहर 12 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे।

उसके बाद, वह बोरियो विधानसभा के प्रखंड के तलबड़िया फुटबॉल मैदान में झामुमो प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा करेंगे। इसके उपरांत, अपराह्न 2:45 बजे बरहेट विधानसभा के सिंघा फुटबॉल मैदान में भी उनकी सभा होगी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रात का विश्राम पतना प्रखंड के तलबड़िया स्थित पतना आवास पर करेंगे। उल्लेखनीय है कि हेमंत सोरेन पिछले दो बार से बरहेट विधानसभा से लगातार चुनाव जीतते रहे हैं।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का नामांकन कार्यक्रम

गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सुबह दुमका से हेलीकॉप्टर के जरिए बरहेट पहुंचेंगे। वहां, सिदो कान्हू मैदान में नामांकन से पहले, वे वीर बलिदानी सिदो कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। नामांकन के बाद वे राजमहल विधानसभा क्षेत्र के चरवाहा मैदान और बोरियो विधानसभा के तलबड़िया फुटबॉल मैदान में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। हेमंत सोरेन पिछले दो बार से बरहेट विधानसभा से चुनाव जीतते रहे हैं और इस बार भी उनकी उम्मीदें उच्च हैं।

आज गांडेय से कल्पना और मुनिया का नामांकन

विधानसभा चुनाव की रौनक गुरुवार से गांडेय में देखने को मिलेगी। वास्तव में, गांडेय विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी और झामुमो की प्रत्याशी कल्पना मुर्मू सोरेन (Kalpana Soren) तथा भाजपा की प्रत्याशी मुनिया देवी अपना-अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत करेंगी। दो महिलाओं के राजनीतिक क्षेत्र में कदम रखने से चुनावी मुकाबला और भी रोचक होने की उम्मीद जताई जा रही है।

सरयू राय और अन्य प्रत्याशियों का नामांकन आज

गुरुवार को जमशेदपुर पश्चिमी से जदयू के प्रत्याशी पूर्व मंत्री सरयू राय अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। पार्टी के प्रवक्ता सागर कुमार के अनुसार, उनके नामांकन में बिहार के मंत्री और प्रदेश प्रभारी डॉ. अशोक चौधरी, मंत्री श्रवण कुमार और अन्य प्रदेश के नेता भी शामिल होंगे। नामांकन के बाद, उपायुक्त कार्यालय के बगल में बोधि मैदान में एक जनसभा का आयोजन किया जाएगा।

लोहरदगा में कई प्रत्याशियों का नामांकन

लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस, आजसू और अन्य कई निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन की तैयारी पूरी कर ली है। कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ. रामेश्वर उरांव आज सुबह 11 बजे अनुमंडल कार्यालय में नामांकन दाखिल करेंगे। एनडीए गठबंधन से आजसू पार्टी की प्रत्याशी नीरू शांति भगत भी आज नामांकन करेंगी, जैसा कि आजसू के केंद्रीय सचिव सूरज अग्रवाल ने बताया।

डॉ. लंबोदर महतो का नामांकन

आजसू पार्टी के प्रत्याशी डॉ. लंबोदर महतो आज तेनुघाट में अपने नामांकन पत्र को दाखिल करेंगे। नामांकन प्रक्रिया के बाद, वे न्यू मार्केट मैदान में एक सभा को संबोधित करेंगे, जिसमें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, आजसू पार्टी के अध्यक्ष सुदेश महतो, सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और अन्य नेता भी मौजूद रहेंगे।

 

Leave a comment