हेमंत सोरेन को आईएनडीआईए विधायक दल की बुधवार को हुई मीटिंग में दल का सर्वोच्य नेता चुन लिया गया है। बैठक में चंपई सोरेन के साथ गठबंधन के तमाम दिग्गज नेता भी मौजूद रहे। बैठक के दौरान चंपई सोरेन ने भावुक होकर हेमंत सोरेन और शीर्ष नेतृत्व आभार जताया।
रांची: प्रदेश में आईएनडीआईए दलों के विधायकों ने बैठक के दौरान हेमंत सोरेन को नया नेता चुन लिया है। बैठक में हेमंत सोरेन को नेता चुने जाने के बाद मुख्यमंत्री श्री चंपई सोरेन काफी भावुक हो गए। बैठक में विधायकों के सामने उन्होंने कहां कि मैंने पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारियों का सम्बल है। चंपई सोरेन ने कहां की हेमंत सोरेन और शीर्ष नेतृत्व द्वारा मुझ पर विश्वास दिखाने के लिए बहुत-बहुत आभार।
हेमंत बाबू को चुना दल का सर्वोच्य नेता
चंपई सोरेन ने इस्तीफा देने के बाद राजभवन के मुख्य द्वार पर Subkuz.com के पत्रकार से बातचीत करते हुए कहां कि गठबंधन की बैठक के दौरान राजनीतिक परिवर्तन पर विचार किया गया है। दल के अंदर भी हेमंत के जेल जाने के बाद नेतृत्व परिवर्तन हुआ,जो मुझे दायित्व दिया गया था। चंपई सोरेन ने आगे कहां कि हेमंत बाबू के लौट आने के बाद गठबंधन ने उन्हें नया नेता चुन लिया है और मैंने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया हैं। हेमंत सोरेन शपथ लेने के बाद तीसरी बार झारखंड के मुख्यमंत्री बनेंगे। बता दें चंपई सोरेन ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्ण के समक्ष बुधवार शाम को अपना इस्तीफा दे दिया। राज्यपाल ने नई व्यवस्था लागु होने तक चंपई सोरेन को पद पर बने रहने के लिए कहां हैं।
हेमंत सोरेन ने क्या कहा?
जानकारी के मुताबिक हेमंत सोरेन राजभवन से सरकार बनाने का न्योता मिलने के बाद झारखंड के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण करेंगे। राज्यपाल से मुलाकात के बाद हेमंत सोरेन ने बस इतना ही कहां कि जल्द CM पद की शपथ लेने के बाद हेमंत सोरेन एक्शन मोड़ में दिखेंगे। हेमंत सोरेन के शपथ लेने के बाद ही विस्तार से पूरी बातें बताई जाएगी।