झुंझुनूं : जिले को मिली तीन सड़कों की मंजूरी, जल्द होगा काम शुरू

झुंझुनूं : जिले को मिली तीन सड़कों की मंजूरी, जल्द होगा काम शुरू
subkuz.com
Last Updated: 06 फरवरी 2024

झुंझुनूं : जिले को मिली तीन सड़कों की मंजूरी, जल्द होगा काम शुरू 

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत राजस्थान में 35 सड़कों की स्वीकृति मिली हैं, जिसमें झुंझुनू जिले को भी तीन सड़कों की सौगात मिली. भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय ने बताया कि राजस्थान में 251.40 करोड़ की लागत से 394.65 km की 35 सड़के बनाने की मंजूरी मिली हैझुंझुनूं जिले में कुल तीन सड़क पास हुई हैं, जिनकी लम्बाई 15 km होगी. तीनों सड़क निर्माण में 1102.2 लाख रुपए खर्च होंगे

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने subkuz.com को बताया कि ग्रामीण इलाकों में सड़क बनने से गांवो से शहरो का सम्पर्क मजबूत होगा. सड़क निर्माण से ग्रामीण उत्पादों को शहरों तक पहुंचाने में आसानी होगी, जिससे गांवो की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी. शहरों से आधारभूत सुविधाएं गांवो तक पहुंचने से गांव इकोनॉमिक हब के रूप में विकसित होंगे. दिया कुमारी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के लक्ष्य को साकार करने के लिए राजस्थान में सरकार मुख़्यमंत्री भजनलाल के नेतृत्व में प्रतिबद्ध होकर काम कर रही है. जिससे जल्द से जल्द विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल कर सकेंगे

Leave a comment