झुंझुनूं : बीड में लगेगा सौर ऊर्जा प्लांट, रोज बनेगी 2000 यूनिट बिजली, जल्द शुरू होगा प्रोजेक्ट
जिले में सौर ऊर्जा से बिजली उत्पादन करने के प्रति लोगों का रुझान बढ़ रहा है. कई किसान तो खेतों में सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट लगाकर फसलों को पानी देने के लिए ट्यूबवेल चला रहें हैं और कई मेगावाट बिजली बेच भी रहे हैं. नगर परिषद की ओर से बगड़ रोड स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) परिसर में सौर ऊर्जा प्लांट लगाया जा रहा है। प्रोजेक्ट को लगाने के लिए अमृत 2.0 के तहत बजट को मंजूरी मिल गई और आने वाले दस दिनों में प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो जाएगा।
2000 यूनिट बिजली बनेगी प्रतिदिन
जानकारी के अनुसार बीड में लगने वाला सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट 500 किलोवाट का होगा, जिससे प्रतिदिन 2000 यूनिट बिजली पैदा की जाएगी. नगर परिषद ने इस सम्बन्ध में बिजली निगम से करार कर लिया है. इस प्रोजेक्ट का काम पूरा करने में 3 करोड़ 14 लाख रुपए की लागत आएगी. इसमें प्रोजेक्ट की स्थापना (Installation ) सहित सभी कार्य शामिल होंगे. प्रोजेक्ट शुरू होने के बाद निगम को सालाना 6 लाख रुपए की बचत होगी। नगर परिषद की ओर से निगम को उत्पादित बिजली दी जाएगी और उतनी बिजली एसटीपी के बिल से कम कर दी जाएगी।