झुंझुनूं: कॉलेज के छात्र ने शरीर से 5 गाड़ियों को खींचकर किया हैरान, इण्डिया बुक ऑफ रिकॉर्ड दोहराया

झुंझुनूं: कॉलेज के छात्र ने शरीर से 5 गाड़ियों को खींचकर किया हैरान, इण्डिया बुक ऑफ रिकॉर्ड दोहराया
Last Updated: 03 फरवरी 2024

झुंझुनूं की श्री जगदीश प्रसाद झाबरमल टीबड़ेवाला यूनिवर्सिटी (JJTU) के छात्र प्रवीण सोलंकी ने अपने शरीर से पांच गाड़ियों को एक साथ खींचकर सभी को हैरान कर दिया। प्रवीण ने पांच गाड़ियों को रस्सी के साथ अपने शरीर से बांधकर 50 मीटर तक खींचा। बताया है कि प्रवीण ने इससे पहले भी यह कारनामा करके इंडिया बुक ऑफ में रिकॉर्ड दर्ज करवाया था।

Subkuj.com के अनुसार प्रवीण ने गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के अवसर पर श्री जगदीश प्रसाद झाबरमल टीबड़ेवाला युनिवर्सिटी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अपने प्रदर्शन को दोहराते हुए  पांच गाड़ियों को 50 मीटर तक खींच के दिखाया। इसे देखकर कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी लोग हैरान हो गए. यूनिवर्सिटी चेयरपर्सन डॉ. विनोद टिबड़ेवाला की ओर से प्रवीण सोलंकी को इस प्रदर्शन के लिए 10 हजार रुपए का नगद पुरस्कार दिया गया।

प्रवीण ने किए कई खिताब अपने नाम

जानकारी के अनुसार प्रवीण सोलंकी बॉडी बिल्डिंग में वर्ष 1999 से 2004 तक मिस्टर दिल्ली रह चुके है. प्रवीण ने स्ट्रेंथ पुलिंग में वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन,  पावर लिफ्टिंग में सात बार नेशनल चैंपियन,  एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और इण्डिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करवा चुके है. किक बॉक्सिंग में वर्ल्ड चैंपियन रह चुके है. देश के ताकतवर लोगो में प्रवीण की गिनती होती है। प्रवीण ने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स को दोहराने पर खुशी जताई। 

Leave a comment
 

Latest Columbus News