झुंझुनूं ,नवलगढ़ न्यूज़ : रामलला प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर डुमरा बस स्टैंड का किया लोकार्पण (Inauguration)

झुंझुनूं ,नवलगढ़ न्यूज़ : रामलला प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर डुमरा बस स्टैंड का किया लोकार्पण (Inauguration)
subkuz.com
Last Updated: 06 फरवरी 2024

झुंझुनूं ,नवलगढ़ न्यूज़ : रामलला प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर डुमरा बस स्टैंड का किया लोकार्पण (Inauguration)

रामलला प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर नवलगढ़ के डूमरा गांव में अंबेडकर नगर के पास ईश्वर विश्राम गृह बस स्टैंड का लोकार्पण (Inauguration) किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता शुभकरण चौधरी थे। इन्होंने भामाशाह पोकर मल और रामधन महला को शाबाशी दी और कहा कि महला बंधुओं ने अपने पिताजी स्वर्गीय चौधरी ईश्वरराम महला एवं माताजी सुगनी देवी महला की याद में किए गए इस पुनीत कार्य से ग्राम के दूसरे लोगों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए। विशिष्ट अतिथि डॉक्टर वीरपाल सिंह शेखावत ने इस पुण्य कार्य के लिए महला बन्धुओं को आगे भी ऐसे कार्य करते रहने का आह्वान किया। कार्यक्रम में वीरांगना रामप्यारी देवी, बीरबल दास, भगत मंगूराम, उस्मान अली, मदनलाल महला, सुभाष ख्यालिया, सुखराम दतुसलिया व्यवस्थापक एवं रवि कैरू भी अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

subkuz.com को बताया कि महला परिवार को ईश्वर विश्राम गृह की प्रेरणा तब मिली जब स्वर्गीय ईश्वरराम महला की पुण्यतिथि के दिन 20 जुलाई को बारिश में एक महिला अपने बच्चे को गोद में लिए घंटो सड़क पर खड़ी भीगती रही, उसी समय चौधरी पोकरमल और उनके पुत्र ADO उम्मेद सिंह महला ने निश्चित कर लिया था कि यहां विश्राम गृह की आवश्यकता है और हम बनवाएंगे।

कार्यक्रम के दौरान  प्रहलाद मेघवाल, सुभाष पूनीवाल, प्रसाद मेघवाल, दीपक कुमार, सुभाष शर्मा, रणवीर, महावीर महला, ज्यानी महला, सांवलराम, रोहितास मीणा, उम्मेद दूत, सुनील दूत, नेकीराम पूनिया, नेमीचंद, सवाई महला, सूबेदार रामस्वरूप, नेमीचंद, मामराज, रामसिंह, रघुवीर, ख्यालीराम, डॉ जितेंद्र महला, मूलचंद पूनिया, सुखबीर सिंह, गोवर्धन, हेतराम बिशु, स्टेशन अधीक्षक बीरबल सिंह, रीना सुंडा, सतवीर कैरू, शीशराम खीचड़, मनोज कुमार, दिनेश सोनी, डॉक्टर रामकुमार सिंह, वीरेंद्र चौधरी, विजय झाझड़िया, परमजीत सिंह जानू, कुलदीप पूनिया, महिपाल दूत, राजेंद्र पुनिया, प्रदीप कुल्हरी, धोंकलराम, पराग फौजी, बृजलाल टांडी, राजवीर, सीताराम सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।

Leave a comment