झुंझुनूं: पंचायत समिति कार्यालय की जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद, प्रधान पर लगाया अतिक्रमण का आरोप
झुंझुनूं पंचायत समिति कार्यालय के पास की जमीन को लेकर दो लोगो के बीच विवाद का मामला सामने आया है। पंचायत समिति प्रधान और व्यवसायी नरेंद्र आबुसरिया ने एक-दूसरे पर पंचायत समिति के पास की जमीन पर गैर कानूनी कब्जा करने का आरोप लगाया है। प्रधान और बीडीओ ने नरेंद्र पर आरोप लगाकर उसे भूमाफिया बताया, वही नरेंद्र ने प्रधान पर पद का दुरूपयोग कर अतिक्रमण करने का आरोप लगाया है। दोनों पक्षों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
जमीन को लेकर प्रधान और व्यवसायी के बीच विवाद
झुंझुनूं पंचायत समिति प्रधान और व्यवसायी नरेंद्र आबुसरिया ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया है। पंचायत समिति बीडीओ सत्यपाल सिंह भेड़ा ने सूचना दी है कि पंचायत समिति कार्यालय भवन, दुकान, कुआं, मंदिर और पानी की टंकी परिसर की चारदीवारी और तारबंदी के अंदर है। 15 जनवरी की रात व्यवसायी नरेंद्र आबुसरिया 20-25 व्यक्तियों के साथ ट्रेक्टर और जेसीबी की सहायता से तारबंदी और पिलर को उखाड़ दिया तथा नई तारबंदी करके दस बीघा जमीन पर अवैध रूप से कब्ज़ा कर लिया।
प्रधान ने बताया कि नरेंद्र आबुसरिया ने पेड़ों को काटकर सरकारी सम्पति पर अवैध कब्जा कर लिया, इसके विरोध में प्रधान पुष्पा चाहर और बीडीओ सत्यपाल सिंह भेड़ा ने कलेक्टर को ज्ञापन दिया। प्रधान ने बताया कि पंचायत समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया है की यदि 24 घंटे के अंदर अतिक्रमण को नहीं हटाया गया तो पंचायत समिति के सभी सदस्य कार्य बहिष्कार करके समिति के मुख्य गेट पर धरना देंगे।
मामले को लेकर नरेंद्र आबुसरिया ने बताया की पंचायत समिति के अधिकारियों ने अधिकार का गलत उपयोग करके जमीन पर कब्जा किया है। उन्होंने बताया की जमीन के मामले में कलेक्टर को पहले ही अवगत करवा चुके हैं। आबुसरिया ने कहां कि पंचायत समिति को 8100 वर्ग मीटर जमीन आवंटित है। नरेंद्र ने कहां कि यह जमीन मेरे हक की है, जिसे पहले ही अधिकारियों ने दुकान काटकर तहस-नहस कर दिया। पुलिस ने दोनों पक्षों की बात सुनकर बताया की मामला अभी पेचीदा है, जांच करके जल्द मामले का समाधान किया जाएगा।