JK Assembly Election 2024: जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज, उमर अब्दुल्ला उम्मीदवारों के चयन में जुटे, जानिए कब होंगे चुनाव?

JK Assembly Election 2024: जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज, उमर अब्दुल्ला उम्मीदवारों के चयन में जुटे, जानिए कब होंगे चुनाव?
Last Updated: 21 जुलाई 2024

जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी अपनी तैयारी में जुटी हुई है। पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला संगठनात्मक गतिविधियों का जायजा लेने के लिए जम्मू  के दौरे पर गए हैं।

जम्मू: नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी ने विधानसभा चुनाव की रणनीति तय करने और संगठनात्मक गतिविधियों का जायजा लेने के लिए उमर अब्दुल्ला शनिवार (२० जुलाई) को जम्मू पहुंचे। रविवार को वह जिला सांबा के गुढ़ा सलाथिया में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरे में वह जम्मू के 43 विधानसभा क्षेत्रों के संभावित उम्मीदवारों के चयन के साथ-साथ चुनाव पूर्व कांग्रेस या किसी अन्य दल के साथ गठजोड़ की संभावना पर संबंधित क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं से फीडबैक भी लेंगे।

सितंबर में हो सकते हैं विधानसभा चुनाव

बताया जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर में सितंबर में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है। सभी राजनीतिक दल चुनावों की तैयारी में जुटे हैं। प्रदेश में 90 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है। इनमें से कश्मीर की 47 सीटों के लिए नेकां ने प्रभारी नियुक्त भी कर दिए हैं और संभावित उम्मीदवारों का पैनल तय करने की प्रक्रिया शुरू कर दी हैं।

जम्मू की 43 सीटों पर कैंडिडेट्स का चयन

जम्मू संभाग की 43 सीटों के लिए अभी न तो विधानसभा क्षेत्र प्रभारी तय किए गए हैं और न ही उम्मीदवारों के चयन के लिए कोई पैनल बनाने की प्रक्रिया शुरू हुई है। इसके अलावा, पार्टी की संगठनात्मक गतिविधियां भी कुछ क्षेत्रों तक सीमित हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि जम्मू प्रांत में अभी तक विधानसभा क्षेत्रों के लिए प्रभारियों की नियुक्ति नहीं हुई है, जिससे भ्रम की स्थिति बनी हुई है। सीटों पर चुनाव लड़ने के इच्छुक पार्टी उम्मीदवारों को लेकर भी कोई हलचल नहीं हो रही है। इन सभी मुद्दों पर पार्टी नेतृत्व से चर्चा हो चुकी है। पार्टी नेतृत्व ने संकेत दिया है कि अगले कुछ दिनों में उम्मीदवारों के चयन के लिए पैनल बनना शुरू हो जाएंगे।

अमर अब्दुल्ला आज जनसभा को करेंगे संबोधित

उमर अब्दुल्ला भी विधानसभा चुनाव के सिलसिले में शनिवार देर शाम जम्मू पहुंचे हैं। रविवार को सांबा जिला के गुढ़ा सलाथिया में जनसभा को संबोधित करने के बाद वह जम्मू में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ एक बैठक करेंगे। बैठक में लोकसभा चुनाव के बाद जम्मू के राजनीतिक परिदृश्य पर चर्चा होगी। चुनावी रणनीति पर विचार-विमर्श के अलावा कांग्रेस या किसी अन्य दल के साथ चुनावी गठजोड़ को लेकर फीडबैक लिया जाएगा। बता दें अमर अब्दुल्ला जम्मू में अगले एक महीने के दौरान आयोजित की जाने वाली पार्टी की बूथ स्तरीय गतिविधियों का भी जायजा लेंगे।

Leave a comment