J&K High Court: जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव शुरू, 18 उम्मीदवारों के भविष्य का देर रात तक होगा फैसला

🎧 Listen in Audio
0:00

जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव के लिए शनिवार को मतदान होगा। इस चुनाव में 18 उम्मीदवार भाग ले रहे हैं, और कुल 2105 सदस्य उनके भविष्य का फैसला करेंगे। मतदान का समय शाम 4 बजे तक रहेगा। इसके बाद, शाम 6 बजे से मतगणना शुरू होगी और मध्य रात्रि तक नतीजे आने की उम्मीद हैं।

लद्दाख: जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की नई टीम के लिए आज यानी शनिवार को मतदान हो रहे है। यह चुनाव एसोसिएशन के पाँच पदों के लिए हो रहा है। जानीपुर स्थित हाईकोर्ट परिसर में मतदान के लिए चार केंद्र बनाए गए हैं। मतदान का समय शाम 4 बजे तक रहेगा। यह चुनाव एसोसिएशन के नए पदाधिकारियों के चयन के लिए महत्वपूर्ण है। बता दें आज शाम 6 बजे से मतगणना शुरू होगी और मध्य रात्रि तक नतीजे आने की उम्मीद हैं।

18 उम्मीदवार के भविष्य का फैसला

जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में 2105 वकील आज मतदान करेंगे। पहली सूची में 1985 सदस्य को मतदान का अधिकार दिया गया था, जबकि शुक्रवार देर शाम को जारी सप्लीमेंट्री सूची में 120 और वकीलों को मतदान का अधिकार मिला। इस प्रकार, 18 उम्मीदवार अपने भविष्य का फैसला जानने के लिए इस प्रक्रिया का हिस्सा बनेंगे। मतदान के बाद शाम 6 बजे से मतगणना शुरू होगी। नतीजों के मध्य रात्रि तक सामने आने की संभावना है। बता दें इस चुनाव में जो विजेता रहेगा, वह एक साल तक एसोसिएशन की जिम्मेदारी संभालेंगे।

पदों के अनुसार उम्मीदवार की संख्या 

१. प्रधान पद के लिए पाँच उम्मीदवारों के बीच मुकाबला 

* अभिनव शर्मा

* भविष्य सूदन

* निर्मल किशोर कोतवाल

* पवन कुमार कुंडल

* रोहित शर्मा

२. महासचिव पद के लिए चार उम्मीदवार 

* अहतशम हुसैन भट्ट

* अर्जुन सिंह पठानिया

* हिमांशु शर्मा

* प्रदीप मजोत्रा

३. उप-प्रधान पद के लिए चार उम्मीदवार 

* अश्विनी कुमार बनोत्रा

* स. बलदेव सिंह

* दलजीत सिंह मन्हास

* दीपिका महाजन

४. कोषाध्यक्ष पद के लिए तीन उम्मीदवार 

* अतुल शर्मा

* जमील चौधरी

* राहुल अग्रवाल

Leave a comment
 

Latest Columbus News