J&K: कौन हैं जम्मू-कश्मीर विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर? जिन्होनें विस चुनावों में सातवीं बार की जीत हासिल, जानिए पूरी डिटेल्स

J&K: कौन हैं जम्मू-कश्मीर विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर? जिन्होनें विस चुनावों में सातवीं बार की जीत हासिल, जानिए पूरी डिटेल्स
Last Updated: 19 अक्टूबर 2024

हाल ही में जम्मू-कश्मीर विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर के रूप में मुबारक गुल को नियुक्त किया गया है। गुल ने अपने राजनीतिक करियर के दौरान विभिन्न पदों पर कार्य किया है और जम्मू-कश्मीर की राजनीति में एक प्रमुख चेहरा हैं।

Mubarak Gul: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता मुबारक गुल को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया है। मुबारक गुल ने ईदगाह निर्वाचन क्षेत्र से सातवीं बार विधानसभा चुनाव जीतकर अपनी राजनीतिक क्षमता साबित की है। उन्हें 21 अक्टूबर को शपथ दिलाई जा सकती है। प्रोटेम स्पीकर के रूप में उनकी नियुक्ति विधानसभा के संचालन और विधायकों की शपथ दिलाने की प्रक्रिया को सुचारू रूप से पूरा कराने के लिए की गई है।

कौन हैं मुबारक गुल?

मुबारक गुल जम्मू-कश्मीर की ईदगाह सीट से नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक हैं। वह पहली बार 1983 में विधायक चुने गए थे और 1996 से लगातार इस सीट पर जीत हासिल करते आए हैं। 2013 से 2015 तक उन्होंने जम्मू-कश्मीर विधानसभा के स्पीकर के रूप में भी काम किया। हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार गुलाम नबी भट को कड़े मुकाबले में हराया। मुबारक गुल पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के सलाहकार भी रह चुके हैं।

जम्मू में 'नेशनल कॉन्फ्रेंस की सरकार'

आपको बता दें कि आर्टिकल 370 हटने के बाद पिछले महीने जम्मू-कश्मीर में पहली बार विधानसभा चुनाव आयोजित किए गए थे। तीन चरणों में हुए इस चुनाव का परिणाम 8 अक्टूबर को घोषित किया गया था।

इसमें नेशनल कॉन्फ्रेंस सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है, जिसे 42 सीटें मिली हैं। उसकी सहयोगी कांग्रेस को 6 सीटें प्राप्त हुई हैं, जबकि सीपीआई (एम) ने एक सीट हासिल की है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी 29 सीटों के साथ दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनी। इस विधानसभा चुनाव में पीडीपी को केवल 3 सीटें मिली हैं।

Leave a comment
 

ट्रेंडिंग News