कच्चे तेल के भाव में गिरावट के बाद क्या लोगों को मिला सस्ते पेट्रोल-डीजल का फायदा! जानें लेटेस्ट खबर

कच्चे तेल के भाव में गिरावट के बाद क्या लोगों को मिला सस्ते पेट्रोल-डीजल का फायदा! जानें लेटेस्ट खबर
Last Updated: 06 अप्रैल 2023

आप अपनी गाड़ी में पेट्रोल-डीजल तेल भरवाने से पहले अपने शहर के पेट्रोल-डीजल प्राइस चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको केवल SMS करना होगा.

भारत में सरकारी तेल कंपनियां जैसे इंडियन ऑयल (Indian Oil) भारत पेट्रोलियम (Bharat Petroleum) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petroleum) जैसी कंपनियां हर दिन सुबह 6 बजे अपने पेट्रोल-डीजल प्राइस को जारी करती हैं. यह पेट्रोल-डीजल प्राइस इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल कीमतों (Crude Oil Price) पर आधारित होता है.

आज की बात करें तो क्रूड ऑयल प्राइस में आज गिरावट दर्ज की गई है. इसके बाद से डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल (WTI Crude Oil Prices) में 88.09 डॉलर प्रति बैरल और ब्रेंट क्रूड ऑयल 94.59 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा है. कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बाद भी पेट्रोल-डीजल प्राइस में किसी तरह का बदलाव नहीं दर्ज किया गया है. देश में चारों महनगरों में यह अपने पुराने प्राइस पर बने हुए हैं.

चार महानगर में कितने में मिल रहा पेट्रोल-डीजल-

दिल्ली-पेट्रोल 96.72 रुपये, डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर

चेन्नई-पेट्रोल 102.63 रुपये, डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर

मुंबई-पेट्रोल 106.31 रुपये, डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर

कोलकाता-पेट्रोल 106.03 रुपये, डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर

देश में अन्य शहरों का जानें हाल-

लखनऊ- पेट्रोल 96.57 रुपये, डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर

पोर्ट ब्लेयर-पेट्रोल 84.10 रुपये, डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर

गुरुग्राम-पेट्रोल 97.18 रुपये, डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर

नोएडा- पेट्रोल 106.31 रुपये, डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर

तिरुवनंतपुरम- पेट्रोल 107.71 रुपये, डीजल 96.52 रुपये प्रति लीटर

लंबे वक्त से नहीं बदले पेट्रोल-डीजल प्राइस-

इसी साल 21 मई को केंद्र की मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीजल के प्राइस (Petrol-Diesel Price) में बड़ा बदलाव किया था. देश में बढ़ते पेट्रोल-डीजल के प्राइस को कंट्रोल करने के लिए सरकार ने पेट्रोल और डीजल के प्राइस के एक्सरसाइज ड्यूटी में 8 रुपये और 6 रुपये की कमी की थी. इसके बाद से ही देशभर में लगभग पेट्रोल-डीजल के प्राइस स्थिर बने हुए हैं. ऐसे में लोगों को महंगाई से राहत मिलती है.

पेट्रोल-डीजल प्राइस चेक करने का आसान तरीका-

आप अपनी गाड़ी में पेट्रोल-डीजल तेल भरवाने से पहले अपने शहर के पेट्रोल-डीजल प्राइस चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको केवल SMS करना होगा. अगर आप बीपीसीएल (BPCL) कस्टमर पेट्रोल-डीजल प्राइस चेक करने के लिए  RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज दें. वहीं इंडियन ऑयल (IOC) के कस्टमर्स  RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर भेज दें.वहीं एचपीसीएल (HPCL) के कस्टमर HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज दें. इसके बाद आपको मैसेज के जरिए आज के लेटेस्ट पेट्रोल और डीजल प्राइस के बारे में जानकारी हो जाएगी.

Leave a comment
 

Latest Columbus News