कमाल है! पानी के नीचे दौड़ती मेट्रो ट्रेन, नदी में बनाए दो सुरंग, जाने अंडरवाटर मेट्रो के बारे में...

कमाल है! पानी के नीचे दौड़ती मेट्रो ट्रेन, नदी में बनाए दो सुरंग, जाने अंडरवाटर मेट्रो के बारे में...
Last Updated: 14 मार्च 2024

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बुधवार ( मार्च) को बड़ा उपहार दिया है. मोदी जी ने कोलकाता में हुगली (गंगा) नदी में पानी के नीचे चलने वाली मेट्रो ट्रेन को देश को प्रदान कर दिया है. मेट्रो के परिचालन के लिए पानी के नीचे दो सुरंग का निर्माण किया गया है. पानी के नीचे 530 मीटर लंबी सुरंगों में मेट्रो ट्रेन दौड़ेगी। ये सुरंग हावड़ा मैदान और एस्प्लेनेड भूमिगत मेट्रो खंड का भाग हैं।

Kolkata: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा से पहले बंगाल दौरे पर आए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार ( march) को कोलकाता में हुगली (गंगा) नदी के अंदर चलने वाली देश की अद्धभुत पहली मेट्रो सेवा को राष्ट्र को समर्पित कर दी है. भारत देश में यह पहली अंडरवाटर मेट्रो परियोजना है, जिसमें गंगा नदी के अंदर अप और डाउन लाइन के लिए दो सुरंगें (टनल) बनाई गई हैं।

Subkuz.com की मीडिया के अनुसार कोलकाता के एस्प्लेनेड मेट्रो स्टेशन पर आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी जी ने बंगाल की धरती से कोलकाता और हावड़ा सहित पुणे, कोच्चि, आगरा और गाजियाबाद में 15,410 करोड़ रुपये की विभिन्न मेट्रो परियोजनाओं का श्री गणेश (उद्घाटन और शिलान्यास) किया है. मोदी जी ने हुगली (गंगा) नदी के नीचे चलने वाली मेट्रो के साथ कोलकाता मेट्रो की दो सेवाओं का भी उद्घाटन किया हैं।

आमंत्रण देने के बाद भी नहीं आई ममता बनर्जी

बताया कि शिलान्यास समारोह के दौरान बंगाल के राज्यपाल डा. सीवी आनंद कुमार बोस और रेल मंत्री अश्विनी कुमार वैष्णव भी उपस्थित रहे। बताया कि प्रोग्राम में आने का मख्यमंत्री ममता बनर्जी को आमंत्रण दिया गया लेकिन उसके बावजूद वह समारोह में शामिल नहीं हुईं। एस्प्लेनेड मेट्रो स्टेशन पर पीएम मोदी जी को देखकर लोगों की भारी भीड़ ने "मोदी- मोदी" के नारे लगाए।

प्रधानमंत्री जी ने सबका अभिवादन किया। उसके बाद पीएम ने पहली अंडरवाटर मेट्रो में सवार होकर एस्प्लेनेड से हावड़ा मैदान का सफर किया और यात्रा के दौरान मेट्रो में छात्रों के साथ वार्तालाप (संवाद) भी किया। आवागमन शुरू होने के बाद हावड़ा देश का पहला सबसे गहरा (34 मीटर गहरा) मेट्रो स्टेशन बन गया हैं।

सुरंग को 120 साल तक नहीं होगी कोई परेशानी

मेट्रो अधिकारियों ने बताया कि इन सुरंगों का डिजाइन और निर्माण इस प्रकार से किया गया है कि आने वाले 120 साल तक मेट्रो को इसके अंदर दौड़ने में किसी भी प्रकार दिक्कत नहीं होगी। बताया की हावड़ा मैदान से एस्प्लेनेड तक 4.9 किलोमीटर के भूमिगत खंड पर ट्रायल का काम 7 अप्रैल 2023 में शुरू हुआ था। इसके बाद  हुगली नदी के नीचे जलस्तर से 13.5 मीटर नीचे दो सुरंग का निर्माण किया गया पानी के नीचे सुरंग बनाना बड़ी कठिनाई का काम था।

बताया कि यह मेट्रो हावड़ा और कोलकाता शहर को आपस में जोड़ेगी। मेट्रो को सुरंग के जरिए नदी पार करने में मात्र 45-50 सेकंड का समय लगेगा। नदी तल में बनाई गई सुरंग में नीली रंग की लाइट लगाई गई हैं, ताकि ट्रेन में सवार लोगों को पता चल सके कि ट्रेन नदी के नीचे से गुजर रही है. हावड़ा मैदान और एस्प्लेनेड खंड साल्टलेक सेक्टर-5 से हावड़ा मैदान को जोड़ने वाली 16.6 KM (किलोमीटर) लंबी ईस्ट और वेस्ट मेट्रो प्रोजेक्ट का भाग हैं।

एक सप्ताह में दूसरी बार PM का बंगाल दौरा

लोकसभा चुनाव से पहले एक सप्ताह (पांच दिनों) के भीतर ही पीएम मोदी जी का यह दूसरा बंगाल दौरा है. इससे पहले एक और दो मार्च दो दिवसीय बंगाल दौरे के दौरान पीएम ने राज्य में 22,500 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया था। इसमें बिजली, रेल, सड़क, बंदरगाह, पेट्रोलियम और तेल पाइपलाइन जैसी अन्य परियोजनाएं भी शामिल थी। पीएम ने हुगली जिले के आरामबाग और नदिया के कृष्णानगर में स्थित सरकारी कार्यक्रम में इन परियोजनाओं का शुभारंभ करते हुए दोनों स्थान पर जनसभा को भी संबोधित किया था।

Leave a comment
 

ट्रेंडिंग News