किशनगंज में बाइक की जोरदार टक्कर से एक अनियंत्रित स्कूटर ट्रक के नीचे आ गया। इस भयंकर हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में स्कूटर पर सवार एक महिला उसकी 6 महीने की मासूम बच्ची और नाबालिग बहन शामिल हैं। वहीं चालक नूर जमाल खां को गंभीर चोट आई हैं।
किशनगंज: प्रदेश के किशनगंज-ठाकुरगंज मुख्यमार्ग पर गुरुवार (4 जुलाई) शाम पौने आठ बजे के करीब बाइक की जोरदार टक्कर से अनियंत्रित हुआ एक स्कूटर ट्रक के नीचे जा घुसा। इस घटना में स्कूटर पर सवार 27 वर्षीय एक महिला, उसकी छह माह की मासूम बच्ची और एक नाबालिग बहन की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना में स्कूटर चालक नूर जमाल खां को गंभीर चोट लगी हैं। घटना के बाद ट्रक और बाइक चालक मौके से रफूचक्कर हो गए। बता दें धूमनिया मध्य विद्यालय के समीप यह घटना घटित हुई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों वाहनों को जब्त किया और ट्रक चालक तहकीकात में जुट गई।
कैसे हुआ था हादसा?
प्रत्यक्षदर्शियों ने Subkuz.com को बताया कि छत्तरगाछ ग्राम पंचायत के मियांबस्ती गांव के रहने वाले नूर जमाल खां एक स्कूटर पर सवार होकर अपनी पत्नी, साली और छह माह की बेटी के साथ ठाकुरगंज स्थित कॉलेज के लिए जा रहे थे। क्योकि कॉलेज में पत्नी का बीए पार्ट टू में ऑनलाइन नामांकन करवाना था। उसी दौरान स्कूटर को एक बाइक पीछे से जोरदार ठोकर मार दी। जिसके कारण स्कूटर चालक अनियंत्रित होकर एक ट्रक के नीचे आ गया। इस दुर्घटना में नूर जमाल की पत्नी नाहेदा खातून (27 वर्ष), पुत्री नूरा बेगम ( 6 माह) और साली सबीना खातून (17 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। नूर जमाल को गंभीर चोट लगी, लेकिन वह खतरे से बाहर हैं।
घटना की सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर पहुंचकर अर्राबाड़ी थानाध्यक्ष कुणाल कुमार पांड्य और पोठिया थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार सैनी ने ट्रक व बाइक को जब्त किया। घटना के बाद दोनों वाहनों के चालक मौके से भाग गए। शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश में जुट गई हैं।