Kolkata: हावड़ा ब्रिज 40 साल बाद होगा बंद, जानें 5 घंटे की रुकावट का कारण

Kolkata: हावड़ा ब्रिज 40 साल बाद होगा बंद, जानें 5 घंटे की रुकावट का कारण
Last Updated: 7 घंटा पहले

कोलकाता और हावड़ा को जोड़ने वाला ऐतिहासिक हावड़ा ब्रिज पहली बार स्वास्थ्य जांच के लिए बंद रहेगा। 40 वर्षों में यह पहला मौका है जब इसका ऑडिट होगा। शनिवार रात से रविवार सुबह तक ब्रिज पर वाहनों की आवाजाही रोक दी जाएगी।

Howrah Bridge: कोलकाता और हावड़ा को जोड़ने वाला हावड़ा ब्रिज (रवींद्र सेतु) पहली बार स्वास्थ्य जांच के लिए बंद रहेगा। 40 वर्षों में पहली बार शनिवार रात 11:30 बजे से रविवार सुबह 4:30 बजे तक इस ब्रिज से वाहनों की आवाजाही रोक दी जाएगी।

विशेषज्ञों की टीम करेगी ब्रिज का ऑडिट

श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट ट्रस्ट ने ब्रिज की बारिकी से जांच के लिए विशेषज्ञों की मदद ली है। रेल इंडिया तकनीकी और आर्थिक सेवा (आरआइटीइएस) की टीम 1983 के बाद पहली बार इस ब्रिज का स्वास्थ्य ऑडिट करेगी, जिससे ब्रिज की मजबूती और सुरक्षा का मूल्यांकन किया जाएगा।

लाखों गाड़ियां करती हैं ब्रिज का इस्तेमाल

हावड़ा ब्रिज पर प्रतिदिन करीब 1,00,000 वाहन गुजरते हैं। मई 2023 में ब्रिज से भार कम करने के लिए बिटुमिनस परत की झिल्ली हटाई गई थी, जिसकी समीक्षा इस ऑडिट का हिस्सा होगी। यह ब्रिज 705 मीटर लंबा और 71 फीट चौड़ा है, जिसमें दोनों किनारों पर 15 फीट चौड़े फुटपाथ हैं।

ट्रैफिक के लिए पुलिस ने जारी किए वैकल्पिक मार्ग

पुलिस ने बताया कि ब्रिज बंद रहने के दौरान यातायात प्रभावित होगा। मोटर चालकों को वैकल्पिक मार्गों जैसे आरबी सेतु, विद्यासागर सेतु, या निवेदिता सेतु का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है। दक्षिण और पश्चिम हावड़ा से आने वाले यात्री जीटी रोड और डाबसन रोड जैसे रूट का उपयोग कर सकते हैं।

Leave a comment