आमिर खान ने 2016 में रिलीज़ हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'दंगल' में महावीर सिंह फोगाट का किरदार निभाया था। उनके दमदार अभिनय की खूब तारीफ हुई, लेकिन फिल्म में उनसे एक बड़ी गलती हो गई, जिसे खुद अमिताभ बच्चन ने पकड़ लिया था। इस गलती के लिए आमिर को आज भी अफसोस है।
एंटरटेनमेंट डेस्क: आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘दंगल’ को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म के एक सीन में आमिर से एक बड़ी गलती हो गई थी? दिलचस्प बात यह है कि इस गलती को किसी और ने नहीं, बल्कि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने पकड़ लिया था। खुद आमिर खान ने इस बात का खुलासा किया है।
आमिर खान ने किया 'दंगल' की गलती का खुलासा
हाल ही में मुंबई में रेड लॉरी फिल्म फेस्टिवल के दौरान आमिर खान अपनी पहली फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचे थे। वहां उन्होंने अपने करियर और फिल्मों के बारे में खुलकर बातचीत की। इसी दौरान उन्होंने बताया कि जब वह ‘दंगल’ की शूटिंग कर रहे थे, तो एक सीन में उनसे बड़ी चूक हो गई थी।
अमिताभ बच्चन ने तुरंत पकड़ ली गलती
आमिर खान ने बताया कि जब उन्होंने ‘दंगल’ की स्क्रीनिंग के बाद अमिताभ बच्चन से फिल्म के बारे में राय मांगी, तो उन्होंने फिल्म की तारीफ की लेकिन साथ ही एक सीन में हुई गलती की ओर भी इशारा किया। अमिताभ ने आमिर से कहा, "फिल्म बहुत अच्छी है, लेकिन एक सीन में तुम अपने किरदार से बाहर आ गए थे।" आमिर के लिए यह सुनना चौंकाने वाला था कि उनकी गलती इतनी बारीकी से पकड़ ली गई थी।
ये थी 'दंगल' के सीन में आमिर खान की गलती
आमिर खान ने खुद बताया कि फिल्म के एक रेसलिंग सीन में उनसे ये गलती हुई थी। उन्होंने कहा, "एक सीन में, जब मेरी बेटी मुकाबला जीतती है, तो मैं उठकर ‘यस’ कहता हूं। लेकिन असल में महावीर फोगाट का किरदार ऐसा नहीं करता।" आमिर ने बताया कि महावीर फोगाट कभी ‘यस’ नहीं बोलते, बल्कि वह ‘वाह’ या ‘शाबाश’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते। यह गलती फिल्म की एडिटिंग में भी हटाई नहीं जा सकी थी।
आमिर ने अमिताभ की नजर का माना लोहा
आमिर खान ने यह भी कहा कि अमिताभ बच्चन की नजरें इतनी तेज हैं कि उन्होंने छोटी से छोटी गलती भी पकड़ ली। आमिर को लगा कि यह गलती शायद किसी को नहीं दिखेगी, लेकिन अमिताभ बच्चन ने इसे तुरंत पहचान लिया।