Lok Sabha Election 2024: सीएम मोहन यादव बालाघाट तथा जेपी नड्डा छिंदवाड़ा से करेंगे चुनाव अभियान की शुरुआत, सिंधिया करेंगे इस जिले...

Lok Sabha Election 2024: सीएम मोहन यादव बालाघाट तथा जेपी नड्डा छिंदवाड़ा से करेंगे चुनाव अभियान की शुरुआत, सिंधिया करेंगे इस जिले...
Last Updated: 12 अप्रैल 2024

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता जेपी नड्डा प्रदेश के छह लोकसभा क्षेत्रों में चुनावी प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे। मुख्यमंत्री डा. मोहन कुमार यादव बालाघाट जिले के बैहर विधानसभा क्षेत्र के उकबा में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

भोपाल: भारतीय जनता पार्टी के मुख्य सेना अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता प्रदेश के छह लोकसभा क्षेत्रों में चुनावी प्रचार शुरू करेंगे। मुख्यमंत्री डा. मोहन कुमार यादव बालाघाट जिले के बैहर विधानसभा क्षेत्र के उकबा में आयोजित एक जनसभा को संबोधित कर पर्चा की शुरुआत करेंगे। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश कुमार नड्डा छिंदवाड़ा के दशहरा मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद कुमार भी दमोह जिले में चुनाव प्रचार पर रहेंगे।

नड्डा करेंगे जनसभा को संबोधित

पार्टी सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार Subkuz.com ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त कुमार शर्मा सीधी के बहरी में जेपी नड्डा के साथ मिलकर आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। उसके बाद खजुराहो पहुंचकर वहां पर आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। लोकसभा चुनाव के प्रदेश प्रभारी डा. महेंद्र कुमार सिंह छिंदवाडा जिले के स्थानीय कार्यक्रमों में जेपी नड्डा जी के साथ शामिल होंगे। प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद कुमार दमोह जिले में चुनाव प्रचार करेंगे।

सिंधिया कायकर्ताओं के साथ करंगे बैठक

जानकारी के मुताबिक केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य कुमार सिंधिया अशोक नगर जिले के पिपराई और मुंगावली में पोलिंग बूथ के कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करेंगे और उनमे जीत की फुंकार भरेंगे। मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र कुमार शुक्ला सीधी और मऊगंज जिले के कार्यकर्ताओं के साथ प्रवास पर रहकर मीटिंग करेंगे। जगदीश कुमार देवडा मंदसौर जिले के दौरे पर रहकर प्रचार करेंगे। मंत्री कैलाश कुमार विजयवर्गीय छिंदवाडा जिले के प्रवास पर रहकर चुनाव पर चर्चा करेंगे। पूर्व मंत्री और न्यू ज्वाइनिंग टोली के प्रदेश संयोजक डा. नरोत्तम कुमार मिश्रा सागर जिले में चुनाव प्रचार अभियान की शुरआत करेंगे।

Leave a comment