पंजाब के मोगा में रविवार को भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार हंसराज हंस के समर्थन में आयोजित सभा के दौरान जनता को संबोधित करते हुए असम के सीएम हिमंत बिस्वा ने कहां कि अगर पंजाब में भाजपा की सरकार बनती है तो प्रदेश से नशा का नाम निशान मिटा देंगे।
मोगा: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा ने सभा के दौरान कहां कि अगर देश में तीसरी बाद नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री जाएंगे तो असम की तरह प्रदेश में भी नशे का नेटवर्क पूरी तरह समाप्त कर दिया जाएगा। यही नहीं पंजाब में भारतीय जनता पार्टी का मुख्यमंत्री बना तो पंजाब नया पंजाब बना देंगे। हिमंत बिस्वा ने रविवार (27 मई) को भाजपा उम्मीदवार हंस राज हंस के पक्ष में कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए वोट देने की अपील की थी।
नशा तस्करी पर लगेगी लगाम - सीएम बिस्वा
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा ने सभा के दौरान अपने भाषण में कहां कि भारतीय जनता पार्टी ने 2021 में असम के अंदर लगातार दूसरी बार अपनी सरकार बनाई है। बिस्वा ने कहां हमने असम की सत्ता में आने के बाद उग्रवाद को जड़ से समाप्त दिया और 8,500 उग्रवादियों को सरेंडर करने के लिए मजबूर कर दिया। जब वह 2021 में असम के मुख्यमंत्री बने थे तो उन्हें सबसे पहला टास्क नशा तस्करी को बंद किया था और इसमें पूरी सफलता भी प्राप्त हुई। हमने कार्रवाई करते हुए 700 करोड़ रुपये की हेरोइन की बरामद की थी।
पंजाब को नशा मुक्त बनाएंगे - सीएम हेमंत बिस्वा
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा ने कहां कि असम में 250 नशा तस्करों का एनकाउंटर करवा दिया। सुप्रीम कोर्ट में हमें इसका काफी विरोध सहना पड़ा है। लेकिन मैने अपनी पुलिस को नशा मुक्त असम स्थापित करने के लिए खुली छूट दी है और कहा कि किसी से भी कोई भी प्रकार की परमिशन लेने की जरुरत नहीं है. किसी के आदेश का इंतजार करने की जरूरत भी नहीं है। इसी तरह अगर पंजाब भी भाजपा की सरकार बनती है तो मुझे यकीन है कि गृहमंत्री अमित शाह के आदेश पर असम की तरह पंजाब को भी नशा मुक्त बनाया जाएगा। हिमंत बिस्वा ने कहां कि उग्रवाद के समय पंजाब में बम फटता था, पुलिस वाले मारे जाते और नागरिकों की बेरहमी से हत्या होती थी उसी तरह का दौर असम में भी चलता था, लेकिन हमने उग्रवाद को जड़ से समाप्त कर दिया।