Lok Sabha Election: 'जिसका कोई परिवार नहीं है, उसे परिवार का दर्द क्या पता', डिंपल यादव ने पीएम मोदी और सीएम योगी पर कसा तंज

Lok Sabha Election: 'जिसका कोई परिवार नहीं है, उसे परिवार का दर्द क्या पता', डिंपल यादव ने पीएम मोदी और सीएम योगी पर कसा तंज
Last Updated: 19 मई 2024

 

गोंडा: समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार िंपल यादव ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहां कि जिसका खुद का कोई परिवार नहीं हैं, उसे परिवार का दर्द कैसे पता चले। परिवार की जिम्मेदारी कैसे उठाई जाती हैं वो क्या जानें। समाजवादी पार्टी रिश्ते निभाना अच्छे से जानती हैं।

गोंडा: समाजवादी पार्टी की सांसद और मैनपुरी से उम्मीदवार डिम्पल यादव ने शनिवार (18 मई) को गोंडा लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी की प्रत्याशी श्रेया वर्मा के समर्थन में विशाल रोड शो िया। इस दौरान डिंपल ने अपने भाषण में पीएम मोदी और सीएम योगी पर जमकर निशाना जमकर हमला बोला। िंपल ने कहां, ''जिसका खुद का परिवार नहीं हैं, उसे परिवार का दर्द क्या मालूम। वह परिवार की जिम्मेदारी से कभी अवगत नहीं हो सकता है। समाजवादी पार्टी रिश्ते निभाना अच्छे से जानती है और परिवार का दुःख-दर्द भी समझती है''

समाजवादी पार्टी प्रत्याशी श्रेया वर्मा को गोंडा की बेटी बताते हुए डिम्पल ने कहां की यह चुनाव संविधान और लोकतंत्र को बचाने का है यह महिला शक्ति का समर्थन, परिवर्तन और बदलाव करने का चुनाव है। यह बदलाव युवाओं के हाथ में ही हैऔर इस रोड शो के दोराम मौजूद जनसमूह को देखकर यह तय हो गया है कि इस बार जनता भी सरकार में बदलाव देखना चाहती हैं।

सपा के कार्यकर्ताओं को डरने की जरुरत नहीं है - डिंपल

समाजवादी पार्टी डिंपल ने भाषण के दौरान कहां कि मैनपुरी और कन्नौज में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता को डरने की कोई जरुरत नहीं है, प्रशासन का हम डटकर मुकाबला करेंगे। भारतीय जनता पार्टी पर दबाव की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए डिंपल यादव ने कहां कि इस दबाव की राजनीति का खात्मा करना जनता के हाथ में है और जनता के सहयोग से समाजवादी पार्टी इस राजनीति का अंत करेगी। डिंपल यादव ने सपा कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहां कि 20 मई को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक सभी लोग अपना मतदान सपा उम्मीदवार के पक्ष में करें। रोड शो के दौरान पूर्व मंत्री राकेश कुमार वर्मा, सपा नेता सूरज कुमार सिंह भी नौजूद रहे।

Leave a comment