लुधियाना के जगराओं में एक दिव्यांग व्यक्ति की तेजधार हथियारों से वार कर हत्या कर दी गई। दिव्यांग व्यक्ति का शव उसके घर से ही बरामद हुआ। मृतक की पहचान जसविंदर सिंह उर्फ़ जस्सी के रूप में की गयी है। वह कोठे राहला इलाके में अकेले रह के एक किराने की दुकान चलाता था।
मंगलवार सुबह जब जस्सी ने अपनी किराने की दुकान नहीं खोली तो पड़ोसियों को शक हुआ। जस्सी सामन्यतः सुबह टाइम पर ही अपनी दूकान खोल लेता था लेकिन जब काफी लेट हुई फिर भी दूकान नहीं खुली तो लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। मौके पर SSP नवनीत सिंह पहुंचे। पुलिस जब जस्सी के घर पर पहुंची तो घर अंदर से बंद पड़ा था | पुलिस पड़ोसी के घर की छत पर चढ़कर जस्सी के घर में दाखिल हुई। घर के अंदर जस्सी का शव पड़ा हुआ था। उसके शरीर पर तेजधार हथियार से वार के निशान थे और उसके गले में एक बेल्ट भी लिपटी हुई थी। पुलिस ने तुरंत ही शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए अस्पताल में भिजवा दिया।
पुलिस ने जब पुछताछ की तो माँ ने बताया आखिरी बात रात को हुई
जस्सी की मां प्रीतम कौर ने बताया कि उनका दिव्यांग बेटा अकेला ही लुधियाना में घर में रहता था । जस्सी से उसकी माँ की देर रात को फोन पर बात हुई थी। जस्सी की माँ ने बताया था कि जब मैंने बात की थी तब वह धर्मशाला में सेवा करके वापस घर आया ही था । जस्सी की 2 शादियां हो चुकी थी , और दोनों पत्नियों से ही उसका तलाक भी हो चुका था । जस्सी के कोई बच्चा भी नहीं था। वह खुद का गुजारा कर पाए इसलिए उसकी माँ ने उसे उसके घर में ही उसे एक किराने की दूकान खुलवा के दी थी |