Madhya Pradesh News: बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा का विवादित बयान, 'मोबाइल से मोहब्बत' पर उठाए सवाल, जानें क्या कहा?

Madhya Pradesh News: बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा का विवादित बयान, 'मोबाइल से मोहब्बत' पर उठाए सवाल, जानें क्या कहा?
Last Updated: 10 नवंबर 2024

रीवा के बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा ने कहा, "मैं किसी के निजी जीवन में हस्तक्षेप नहीं करता, लेकिन आजकल ऐसा हो गया है कि पति-पत्नी एक साथ लेटने के बावजूद अलग रहते हैं। दोनों मोबाइल में व्यस्त रहते हैं और उसी में अपनी खुशियाँ या दर्द साझा करते हैं।"

Rewa News: मध्य प्रदेश के रीवा से बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा, जो अक्सर अपने विवादित बयानों के कारण चर्चा में रहते हैं, ने एक और अजीबो-गरीब टिप्पणी की है। शनिवार (9 नवंबर) को इंजीनियरिंग कॉलेज के हीरक जयंती कार्यक्रम में भाग लेते हुए उन्होंने कहा, "आजकल लोग ऑनलाइन शादियाँ कर रहे हैं, तो पचास-साठ साल बाद जब ऑनलाइन बच्चे पैदा होंगे, तो क्या वे स्टील के होंगे या फिर मांस और हड्डी के?"

बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा का अजीब बयान

बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा ने इस दौरान कहा, "इस समस्या का समाधान तो आप इंजीनियरों को ही करना होगा, क्योंकि मोबाइल तो आपने ही बनाया है। मैं किसी की व्यक्तिगत जिंदगी में दखल नहीं देता, लेकिन अब तो हालात यह हैं कि पति-पत्नी एक ही बिस्तर पर होते हुए भी एक-दूसरे से दूर रहते हैं। दोनों अपने-अपने मोबाइल में खो जाते हैं और उसी में आहें भरते हैं। यह सब आपका ही काम है, जिसके कारण आजकल पति-पत्नी एक-दूसरे के सामने नहीं, बल्कि उल्टी दिशा में सोने लगे हैं।"

मंच पर मौजूद लोग भी रह गए हैरान

शनिवार को रीवा के शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित हीरक जयंती समारोह में राज्यपाल मंगुभाई पटेल, उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला और उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार भी उपस्थित थे। जब रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा को मंच पर बोलने का अवसर मिला, तो उन्होंने ऐसा बयान दिया कि सभा में उपस्थित सभी लोग, जिनमें प्रोफेसर और छात्र भी शामिल थे, हैरान रह गए।

डिप्टी सीएम के सामने हुआ था विरोध

इससे पहले 9 सितंबर को ब्रह्मरत्न सम्मान समारोह में, जनार्दन मिश्रा ने डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला के समक्ष ब्राह्मण समाज पर एक विवादास्पद टिप्पणी की थी। जब किसी व्यक्ति ने इसका विरोध किया, तो सांसद ने कहा, "बैठ जाइए, आपको सुनना पड़ेगा।" उन्होंने आगे कहा, "आज अगर किसी को प्राश्चित करने का सबसे ज्यादा हक है, तो वह ब्राह्मण समाज है। हमारे पूर्वजों के आचरण का आज की पीढ़ी पर गहरा प्रभाव पड़ा है और यही कारण है कि समाज अब उन परिणामों का सामना कर रहा है।"

Leave a comment
 

Latest Columbus News