Maharashtra: संभाजीनगर में दर्दनाक हादसा, घर में लगी भीषण आग, गहरी नींद में सो रहे परिवार के 7 सदस्यों की मौत

Maharashtra: संभाजीनगर में दर्दनाक हादसा, घर में लगी भीषण आग, गहरी नींद में सो रहे परिवार के 7 सदस्यों की मौत
Last Updated: 03 अप्रैल 2024

महाराष्ट्र के संभाजीनगर इलाके में स्थित एक घर में भीषण आग लगने की वजह से परिवार के 7 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में 3 महिलाऐं और 2 बच्चे भी शामिल हैं।

महाराष्ट्र न्यूज़: महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। छावनी इलाके में स्थित एक घर में सुबह करीब 4 बजे किसी कारणवश आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग लगने के समय परिवार के सभी लोग गहरी नींद में सो रहे थे। इस भीषण आग में परिवार के 7 लोगों की दम घुटने से मौत हो गई। जिनमें तीन महिलाएं, दो पुरुष और बच्चे शामिल हैं।

तीन मंजिला मकान में लगी थी आग

सूचना पाकर पहुंची पुलिसतीम के अधिकारी ने subkuz.com को बताया कि जिस बिल्डिंग में यह हादसा हुआ है वह तीन मंजिला ईमारत थी। उसके ग्राउंड फ्लोर पर कपडे की दुकान थी, जिसमें किसी कारणवश आग लगी थी। भीषण आग की वजह से ऊपर के फ्लोर में धुआं हो गया था। जहां परिवार के सभी लोग गहरी नींद में सो रहे थे। बताया कि उन सभी की दम घुटने से मौत हो गई।

परिवार के सात लोगों की मौत

subkuz.com को मिली जानकारी के मुताबिक, जिस समय बिल्डिंग में आग लगी उस समय परिवार के सभी लोग सो रहे थे। यह घटना सुबह करीब 4 बजे की बताई जा रही है। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची टीम ने घटनास्थल की तलाशी ली। जिसके दौरान पता चला की आग ग्राउंड फ्लोर में स्थित दुकान में लगी थी। थानाधिकारी ने बताया कि, फ़िलहाल मृतकों के शवों को छत्रपति संभाजीनगर के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया गया है।

Leave a comment
 

Latest Columbus News