मथुरा में एक दुल्हन शादी के तीन दिन बाद घर से जेवर और नकदी लेकर किसी को बिना बताए रफूचक्कर हो गई। स्वजनों ने मिलकर दुल्हन काफी तलाश कि लेकिन उसका कोई अता-पता नहीं चल पाया।
राया: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिला में शादी के तीसरे ही दिन दुल्हन घर से जेवरात और रूपये लेकर रफूचक्कर हो गई। पति और ससुराल पक्ष के लोगों ने दुल्हन की सभी जगह पर तलाश की और मायके उत्तराखंड भी पहुंचे, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया। पुलिस ने बताया कि दुल्हन ने उत्तराखंड में अपने पति के खिलाफ दुष्कर्म करने का आरोप लगाकर केस दर्ज कराया हैं। बताया कि युवती रुद्रपुर की रहने वाली हैं।
प्रेमी के साथ मिली युवती
जीआरपी (राजकीय रेलवे पुलिस) की टीम ने बांदा से प्रेमी के साथ भाग कर आई किशोरी को बरामद कर लिया। पुलिस और स्वजन को इस बात की सूचना दी गई। Subkuz.com ने बताया कि शुक्रवार की रात जीआरपी के जवान सुरक्षा के मद्देनजर चौकी पर गश्त कर रहे थे। इस दौरान एक किशोरी एक युवक के साथ मिली। महिला सिपाही को किशोरी ने पूछताछ में बताया कि वह बांदा की रहने वाली है और साथ वाला युवक उसका प्रेमी है। दोनों घर से फरार होकर यहां आए हैं।
राजकीय रेलवे पुलिस ने जानकारी लेकर किशोरी के स्वजन से बात की। स्वजन ने बताया कि किशोरी को भगा ले जाने की प्राथमिकी थाना बांदा में दर्ज कराई गई है। थाना प्रभारी संदीप कुमार तोमर ने बताया कि स्वजन और बांदा पुलिस को इस घटना कि सूचना दे दी गई है। किशोरी इंटरमीडिएट की पढाई कर रही है। जबकि युवक उसके गांव में ही हेयर कटिंग की दुकान चलाता हैं।