उत्तर प्रदेश: अखिलेश यादव ने मोहनलालगंज सीट से घोषित किया उम्मीदवार, नाम सुनकर चौंके सभी
उत्तरप्रदेश के लखनऊ में मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी ने शनिवार को अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी है. अखिलेश यादव ने आरके चौधरी को समाजवादी पार्टी (सपा) की टिकट का उम्मीदवार बनाया है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर आरके चौधरी से पहले सपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सीएल वर्मा का नाम घोषित करने की बात चल रही थी।
Subkuz.com के पत्रकारों को प्राप्त जानकारी के अनुसार सपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सीएल वर्मा ने समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) के गठबंधन पर वर्ष 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन इस बार सीएल वर्मा ने पारिवारिक कारणों का हवाला देते हुए चुनाव लड़ने से मना कर दिया। तथा सभी कार्यकर्ताओं के सामने आरके चौधरी को चुनाव लड़ाने का प्रस्ताव रखा था।
सपा ने लखनऊ की दोनों सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार
जानकारी के अनुसार समाजवादी पार्टी ने लखनऊ की दोनों लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार का नाम घोषित कर दिया है. सपा ने 22 जनवरी को पूर्व मंत्री एवं विधायक रविदास मेहरोत्रा को लखनऊ लोकसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किया था. तथा मोहनलालगंज सीट से प्रत्याशी घोषित करने के लिए 10 फरवरी को जिला कार्यकारिणी की बैठक प्रस्तावित की गई थी।
बताया गया है कि विधानसभा सत्र और पार्टी के अन्य कारणों से इस बैठक को अचानक शनिवार (17 फरवरी) को शाम चार बजे प्रदेश के बख्शी का तालाब, मोहनलालगंज और सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र के विधानसभा अध्यक्ष, पूर्व व वर्तमान पार्षदों और पूरी कार्यकारिणी को बुलायाकर मोहनलालगंज लोकसभा सीट से आरके चौधरी का नाम घोषित किया गया।
टिकट की रेश में शामिल नाम
जानकारी के अनुसार लखनऊ की दोनों लोकसभा सीट की रेस में सीएल वर्मा, आरके चौधरी और पूर्व विधायक अम्बरीश पुष्कर थे. बताया है कि आरके चौधरी ने आरएसबीपी पार्टी से 2009 में पहला लोकसभा चुनाव मोहनलालगंज सीट से लड़ा था और तीसरे नंबर पर रहे और वर्ष 2014 में बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) से चुनाव लड़े और दूसरे नंबर पर रहे थे. तथा वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले आरके चौधरी कांग्रेस में शामिल हुए और लोकसभा चुनाव में तीसरे नंबर पर रहे थे।