केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह नीमच में CRPF के 86वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए, परेड की सलामी ली और वीरता पदक से जवानों को सम्मानित किया।
Amit Shah in MP: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार, 17 अप्रैल को मध्य प्रदेश के नीमच जिले में सीआरपीएफ के 86वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने राइजिंग-डे परेड की सलामी ली और परेड का निरीक्षण किया। इस समारोह में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, मंत्री निर्मला भूरिया, सांसद सुधीर गुप्ता और अन्य विधायक भी मौजूद थे।
CRPF के वीर जवानों को वीरता पदक से सम्मानित
अमित शाह ने इस अवसर पर वीरता पदकों के लिए चयनित सीआरपीएफ कर्मियों को सम्मानित किया। इस दौरान सीआरपीएफ की 8 टुकड़ियों द्वारा परेड की गई और CoBRA, RAF, Valley QAT और डॉग स्क्वॉड जैसी इकाइयों ने विशेष प्रस्तुति दी।
शहीदों को श्रद्धांजलि, परिवारों के साथ संवाद
गृहमंत्री अमित शाह ने ‘शहीद स्थल’ पर जाकर बल के वीर बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की और शहीद जवानों के परिवारों, परेड कमांडरों और जवानों के साथ संवाद भी किया।
CRPF का ऐतिहासिक महत्व और योगदान
सीआरपीएफ स्थापना दिवस हर साल 19 मार्च को मनाया जाता है, लेकिन इस वर्ष विस्तारित समारोह 17 अप्रैल को आयोजित किया गया। सीआरपीएफ की स्थापना 1939 में ब्रिटिश शासनकाल के दौरान 'क्राउन रिप्रेजेंटेटिव पुलिस' के रूप में की गई थी, जिसे स्वतंत्रता के बाद 1949 में सरदार वल्लभभाई पटेल ने 'सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स' नाम दिया। आज यह बल देश का सबसे बड़ा और सुसज्जित अर्धसैनिक बल बन चुका है, जिसने कई अहम मोर्चों पर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
CRPF: भारत का सबसे बड़ा और सुसज्जित अर्धसैनिक बल
CRPF ने देश के सुरक्षा में अहम योगदान दिया है, चाहे वह आंतरिक सुरक्षा, उग्रवाद-आतंकवाद विरोधी अभियानों, अंतर्राष्ट्रीय शांति स्थापना, वीआईपी सुरक्षा या आपदा प्रबंधन जैसे क्षेत्र हों।