Mumbai News: मुंबई BMW हिट एंड रन केस में CM शिंदे का बड़ा बयान, किसी को भी छूट नहीं, शिवसेना नेता का बेटा आरोपी मिहिर शाह फरार

Mumbai News: मुंबई BMW हिट एंड रन केस में CM शिंदे का बड़ा बयान, किसी को भी छूट नहीं, शिवसेना नेता का बेटा आरोपी मिहिर शाह फरार
Last Updated: 30 नवंबर -0001

मुंबई में रविवार सुबह शिवसेना नेता की तेज रफ्तार BMW कार ने बाइक सवार पति-पत्नी को टक्कर मारी, जिससे महिला की मौत हो गई। हादसे के दौरान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने चिंता जताते हुए राज्य पुलिस को हिट एंड रन मामलों को पूरी गंभीरता से निपटने और न्याय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

Mumbai Hit and Run: मुंबई के वर्ली इलाके में रविवार (7 जुलाई) को हुई भयानक BMW कार दुर्घटना के मामले को लेकर सीएम एकनाथ शिंदे ने चिंता जाहिर की है। सीएम ने बयान में कहा कि महाराष्ट्र में हिट-एंड-रन की घटनाओं में हुई लगातार बढ़ोतरी से मैं बहुत चिंतित हूं। यह अब असहनीय है कि शक्तिशाली लोग सिस्टम में हेरफेर करने के लिए अपने पद का दुरुपयोग करते हैं। सीएम ने मामले को लेकर कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया था।

मामले में किसी को छूट नहीं: शिंदे

मुंबई के हिट-एंड-रन मामले में सीएम शिंदे ने सोमवार को सोशल अकाउंट X पर लिखा, "आम जनता का जीवन हमारे लिए अनमोल है। मैंने राज्य की पुलिस प्रशासन को ऐसे मामलों को पूरी गंभीरता से निपटने और न्याय सुनिश्चित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। इसके अलावा, सरकार हिट-एंड-रन के अपराधियों के लिए सख्त कानून और कठोर दंड लागू करने जा रही है।"

सीएम शिंदे ने अपने बयान में आगे कहा, "जब तक मैं मुख्यमंत्री पद पर हूं, किसी भी व्यक्ति को, चाहे वह अमीर हो, प्रभावशाली हो, या नौकरशाहों और मंत्रियों की संतान हों, किसी को भी छूट नहीं मिलेगी। अन्याय के प्रति मेरा नजरिया हमेशा जीरो टॉलरेंस का है।"

BMW हिट एंड रन केस क्या है?

subkuz.com को पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को मुंबई के वर्ली इलाके में हिट एंड रन का एक और मामला सामने आया है। इसमें शिवसेना शिंदे गुट के एक नेता राजेश शाह के बेटे मिहिर शाह ने अपनी BMW कार से बाइक सवार पति-पत्नी को टक्कर मार दी, जिसमें उस पर सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा 7 जुलाई, रविवार सुबह करीब 5:30 बजे का बताया जा रहा है। हादसे के बाद आरोपी मिहिर शाह फरार हो गया है।

आरोपी के पिता गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक, जिस BMW से दंपती को टक्कर मारी गई वह पालघर जिले के शिवसेना (शिंदे गुट) के नेता राजेश शाह की बताई गई है। उनका 24 वर्षीय लड़का मिहिर शाह तेज रफ्तार से कार चला रहा था, जबकि उसका ड्राइवर राजऋषि बिदावत मिहिर के बगल में बैठा था।

इसी दौरान मामले में मिहिर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के आरोप में FIR दर्ज हुई है। बताया गया कि आरोपी मिहिर हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। इसके बाद कार्रवाई के दौरान पुलिस ने राजेश शाह को गिरफ्तार कर और BMW कार जब्त कर ली गई है।

 

Leave a comment