नई दिल्ली: दिल्लीवालों पर छाया जल संकट, यमुना के पानी में बढ़ी अमोनिया की मात्रा, सप्लाई पर लगी रोक

नई दिल्ली: दिल्लीवालों पर छाया जल संकट, यमुना के पानी में बढ़ी अमोनिया की मात्रा, सप्लाई पर लगी रोक
Last Updated: 08 फरवरी 2024

नई दिल्ली: दिल्लीवालों पर छाया जल संकट, यमुना के पानी में बढ़ी अमोनिया की मात्रा, सप्लाई पर लगी रोक

यमुना में अमोनिया का स्तर बढ़ने से वजीराबाद जल शोधन संयंत्र (डब्ल्यूटीपी) से जुड़े दिल्ली के कई क्षेत्रों में जल आपूर्ति प्रभावित हो रही है.बताया है कि दिसंबर महीने के मध्य से ही वजीराबाद जलाशय में अमोनिया का स्तर बढ़ने की समस्या आ रही है. अधिकारियों ने बताया कि बीते तीन दिनों से वजीराबाद में यमुना में अमोनिया का स्तर 1.7 पीपीएम से 3 पीपीएम (पार्ट्स प्रति मिलियन) तक पहुंच गया है. जानकारी के मुताबिक छह फरवरी की रात यह स्तर 3 पीपीएम ( PPS ) से भी ऊपर पहुंच गया.

Subkuz.com के पत्रकारों ने पता लगाया है, कि प्लांट में पानी उत्पादन की क्षमता आधी होने के कारण मंगलवार से कई क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति प्रभावित हो रही है. लोगों को क्षमता की तुलना में 50 प्रतिशत पानी मिल पा रहा है. अगर ऐसे ही चलता रहा तो आने वाले समय में यह समस्या और अधिक बढ़ सकती हैं. अगर अभी ये हाल है तो गर्मियों में क्या होगा, पानी की आपूर्ति कैसे होगी ये सोचनेवाली बात है.

अमोनिया का स्तर बढ़ने उत्पन्न हो सकती समस्या

अधिकारीयों ने पत्रकरों से बातचीत के दौरान बताया कि वजीराबाद में अमोनिया का जल स्तर 3 पीपीएम तक पहुंच गया है. बताया है कि अमोनिया का स्तर 1 पीपीएम से अधिक पहुंचने के बाद समस्या शुरू हो जाती है. अधिकारीयों ने बताया कि हरियाणा से आने वाले डीडी-6 व डीडी-8 नाले की दीवारें क्षतिग्रस्त होने के कारण गंदा पानी यमुना में गिर रहा है. जिससे पानी में अमोनिया का स्तर बढ़ रहा हैं.

जानकारी के अनुसार पिछले तीन दिनों से नई दिल्ली नगर पालिका परिषद, मध्य व उत्तरी दिल्ली और दक्षिणी दिल्ली के कई क्षेत्र में पानी की परेशानी आ रही है, लेकिन दिल्ली जल बोर्ड द्वारा इस परेशानी की कोई सार्वजनिक सूचना नहीं दी गई है. बताया है कि इससे पहले भी यमुना के पानी में अमोनिया का स्तर बढ़ने से होने वाली परेशानी को लेकर जल बोर्ड द्वारा लोगों को सूचित नहीं किया गया था.

जल बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार वजीराबाद जल शोधन संयंत्र (डब्ल्यूटीपी) की क्षमता करीब 136 एमजीडी (मिलियन गैलन प्रति दिन) की है. लेकिन इसकी तुलना में मात्र 50 प्रतिशत पानी लोगों उपलब्ध हो रहा हैं.

 subkuz.com अपने पाठकों के सुझाव पर जल्द ही कमेंट बॉक्स की सुविधा लेकर आ रहा है, उसके बाद हमारे पाठक अपनी राय भी लिख सकेंगे। subkuz.com दुनियां का एक मात्र हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जो 151 छोटे-बड़े शहरों में लोकली उपलब्ध है, subkuz.com यूरोप की लोकल न्यूज़ हिंदी  में आप तक पहुंचाता है, हिंदी को यूरोप और बाकि दुनियां में फैलाने में हमारा सहयोग करें और ज्यादा से ज्यादा subkuz.com को फैलाएं। अगर आप लिखने के शौक़ीन हैं और अपनी प्रतिभा को लोगों के बिच ले जाना चाहते है तो हमें अपनी रचना newsroom@subkuz.com पर भेज सकतें है।  

Leave a comment
 

Latest Columbus News