Columbus

नई दिल्ली: World Book Fair 2024 का आज होगा आगाज, इन रास्तो पर लग सकता है जाम

🎧 Listen in Audio
0:00

नई दिल्ली: World Book Fair 2024 का आज होगा आगाज, इन रास्तो पर लग सकता है जाम

राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में विश्व पुस्तक मेला 2024 का आगाज हो रहा है. यह मेला 10 से 18 फरवरी तक आयोजित होगा। किताबों के शौकीन लोगों के लिए यह मेला काफी खास है. इस बात का पता हर साल पहुँचने वाली भीड़ से लगाया जा सकता है. भीड़ को देखते हुए दिल्ली ट्रेफिक पुलिस ने यातायात नियम (Traffic Rule) जारी किए है ताकि लोग जाम से बच सके।

Subkuz.com को प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस ने बताया कि मेले में रोजाना 25 से 30 हजार दर्शक पहुंचेंगे। तथा छुट्टी वाले दिन यह संख्या 40 हजार से अधिक भी पहुंच सकती है. 10 फरवरी (शनिवार) को छुट्टी का दिन है और मेले का उद्धघाटन भी, ऐसे में ज्यादा भीड़ होने की संभावना हैं।

इन रास्तों पर लग सकता है जाम

जानकारी के अनुसार ट्रेफिक जाम से बचने के लिए दिल्ली पुलिस ने वाहन चालकों को भैरों मार्ग, रिंग रोड, शेरशाह रोड, पुराना किला रोड, और मथुरा रोड डब्ल्यू प्लवाइंट से मथुरा रोड सुब्रमण्यम भारती मार्ग क्रॉसिंग तक आने से बचने की सलाह दी है. क्योकि इन रास्तों पर यातायात प्रभावित रह सकता है. ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अनुरोध किया है कि प्रगति मैदान तक पहुंचने के लिए सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करे।

ट्रेफिक पुलिस ने बताया कि यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए मथुरा रोड और भैरों मार्ग पर मेले के दौरान गाड़ियों को रुकने नहीं दिया जाएगा। दिल्ली मेट्रो से आने वाले लोग सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पर उतरकर गेट नंबर 10 से मेले में प्रवेश कर सकते है. तथा मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन पर उतरने वाले लोग पैदल चल कर मेले में आ सकते हैं।

Leave a comment