दिल्ली में शनिवार की सुबह ठिठुराने वाली ठंड के साथ हुई. सुबह का तापमान 5.2 डिग्री दर्ज किया गया. जिससे लोगों ने घरों के बाहर ही नहीं घर के अंदर भी ठिठुरन और गलन का अनुभव किया। कोहरा नहीं होने के बाद भी सर्द हवाओं के कारण कल के मुकाबले तापमान में 1 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग ने अगले हफ्ते वैलेंटाइन्स डे के दिन हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया हैं.
मौसम को लेकर IMD का अपडेट
Subkuz.com की रिपोर्ट के अनुसार मौसम विभाग ने अनुमान जारी किया है कि दिनभर धूप खिलने के कारण अगले तीन-चार दिनों में दिन के तापमान में बढ़ोतरी होगी। इस दौरान न्यूनतम तापमान आमतौर पर दस डिग्री से नीचे रहने का अनुमान है. मौसम विभाग ने कहां अगले सप्ताह पश्चिमी विक्षोभ का असर दिल्ली के मौसम पर देखने को मिल सकता हैं.
जानकारी के अनुसार 14 तारीख को राजधानी के अलग-अलग इलाकों में हल्की वर्षा अथवा बूंदाबांदी हो सकती है. उधर, स्काईमेट वेदर का कहना है कि 17-18 तारीख को पहाड़ों पर बर्फबारी हो सकती है. जिससे एक बार फिर तापमान में गिरावट दर्ज हो सकती हैं.