प्रधानमंत्री की शपथ लेने से पहले नरेंद्र मोदी जी ने प्रकाश सिंह बादल को दिल से याद किया। नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पहली एनडीए संसदीय दल के साथ मीटिंग की। इस दौरान पंजाब में अकाली दल के साथ गठबंधन को लेकर भी नरेंद्र मोदी जी ने बड़ी बात कही है।
चंडीगढ़: एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) संसदीय दल की शुक्रवार (7 जून) दोपहर को मीटिंग हुई। प्रधानमंत्री की शपथ लेने से पहले नरेंद्र मोदी जी ने बैठक के दौरान अपने संवाद में अकाली राजनीति दल के बाबा बोहड़ कहे जाने वाले प्रकाश सिंह बादल को दिल से याद किया। उन्होंने कहां कि NDA में प्रकाश सिंह बादल का बहुत बड़ा योगदान रह चूका है। मोदी जी ने कहां कि हर बार पंजाब में भारतीय जनता पार्टी और अकाली दल एक साथ मिलकर चुनाव लड़ते थे, लेकिन इस बार दोनों ही दलों ने पंजाब के चुनावी मैदान में अकेले-अकेले उम्मीदवार उतारे थे। इसी कारण पंजाब में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा। इस बार उनकी झोली खाली ही रही।
किसान आंदोलन के कारण टुटा गठबंधन
प्रधानमंत्री की शपथ लेने से पहले नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की मीटिंग में कहां कि पंजाब में किसान आंदोलन की वजह से भारतीय जनता पार्टी और अकाली दल का गठबंधन टूट गया था। इसकी वजह से दोनों पार्टियों को पंजाब में अकेले-अकेले ही चुनाव लड़ना पड़ा। अकाली दल और भाजपा के गठबंधन टूटने से दोनों ही पार्टियों को नुकसान का सामना करना पड़ा। भारतीय जनता पार्टी को खाली हाथ रहना पड़ा और अकाली दल का खाता जैसे-तैसे खुल पाया था। अगर दोनों पार्टियां हर बार की तरह साथ मिलकर चुनाव लड़ती तो इसका परिणाम कुछ और ही निकलकर सामने आता।