Fatehgarh Sahib Train Accident: दो मालगाड़ियों की आपस में हुई टक्कर, टल सकता था हादसा, लोको पायलट की चूक से हुआ कांड

Fatehgarh Sahib Train Accident: दो मालगाड़ियों की आपस में हुई टक्कर, टल सकता था हादसा, लोको पायलट की चूक से हुआ कांड
Last Updated: 08 जून 2024

पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में दो जून को दो मालगाड़ियों की आपस में टक्कर हो गई थीं। हादसे के बाद जांच रिपोर्ट सामने आया कि लोको पायलट और उनके सहायक को गाड़ी चलाते समय नींद की झपकी आ गई, जिसके कारण यह बड़ा हादसा हो गया।

फतेहगढ़ साहिब: रविवार, दो जून को साधूगढ़ और सरहिंद के बीच दो मालगाड़ियों की आपस में भयंकर टक्कर हो गई. जिसकी जांच रिपोर्ट 7 जून को आ गई है। रिपोर्ट में अधिकारी ने बताया है कि लोको पायलट और उनके सहायक को गाड़ी चलाते समय नींद की झपकी आ गई थी, जिसके कारण वे रेड सिग्नल को देख नहीं पाए और ब्रेक नहीं लगा पाने के कारण यह हादसा हो गया।

संबंधित अधिकारियों पर होगी कार्रवाई

जानकारी के मुताबिक अधिकारी ने Subkuz.com को बताया कि इस हादसे की चपेट में पैसेंजर ट्रेन के दो डिब्बे भी आ गए थे। रेलवे अधिकारियों ने कहां कि लापरवाही बरतने के कारण संबंधित अधिकारियों पर ठोस कार्रवाई की जाएगी। राहत की खबर यह है कि इस हादसे में कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ। हालांकि गाड़ी के डीरेल होने से पूरा मार्ग एक दिन के लिए रुका हुआ था। इस कर दो जून को 15 से अधिक ट्रेनों को वाया चंडीगढ़ होकर अंबाला भेजा गया, जबकि लुधियाना-अंबाला के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 04504 और दूसरी ट्रेन 04582 लुधियाना-अंबाला ट्रेन को रद ही कर दिया गया था।

इंजन में फंस गए लोको पायलट

अधिकारी ने बताया कि हादसे में लोको पायलट और सहायक लोको पायलट पलटे हुए ईंजन के अंदर बुरी तरह से फंस गए थे। उन दोनों को मौके पर मौजूद रेलवे कर्मचारियों ने इंजन का विंडशील्ड तोड़ कर बाहर निकाला था। दोनों घायल हो गए थे,  इसलिए उन्हें अस्पता में भर्ती करवाया गया। इस ट्रेन के डीरेल होने से चपेट में आई कोलकाता जम्मू तवी स्पेशल ट्रेन में सफर कर रहे तीन यात्री भी गंभीर रूप से चोटिल हुए थे। पूछताछ में नींद आने की बात दोनों घायल ड्राइवरों ने कबूल कर ली है। इसके अलावा 22 लोगों के बयान भी तहकीकात करने वाली टीम ने लिए थे।

 

Leave a comment