New Delhi: CBI की दिल्ली पुलिस स्टेशनों पर छापेमारी, रिश्वत के आरोप में 5 पुलिसकर्मी गिरफ्तार

New Delhi: CBI की दिल्ली पुलिस स्टेशनों पर छापेमारी, रिश्वत के आरोप में 5 पुलिसकर्मी गिरफ्तार
Last Updated: 21 जुलाई 2024

सीबीआई ने दिल्ली पुलिस के तीन स्टेशनों में छापेमारी कर 5 पुलिसकर्मियों को रिश्वत के आरोप में रंगेहाथ दबोचा है। ऐसा पहली बार हुआ है जब CBI को तीन पुलिस थानों के बारे में रिश्वत लेने की शिकायत मिली।

CBI Raid: दिल्ली पुलिस में व्याप्त भ्रष्टाचार पर लगातार कार्रवाई करते हुए केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने शुक्रवार को कथित तौर पर दिल्ली के तीन पुलिस स्टेशनों में छापेमारी कर पांच पुलिसकर्मियों को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। जिसमें दक्षिण जिले के हौज खास पुलिस स्टेशन में तैनात एक SI अधिकारी भी शामिल है। इसे पहले भी जांच एजेंसी ने ज्योति नगर थाने के इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार को 50,000 रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था।

दिल्ली पुलिस में बढ़ता भ्रष्टाचार

अधिकारीयों द्वारा बताया गया कि ऐसा पहली बार हुआ है कि तीन स्टेशनों के बारे में मिली सूचना के आधार पर CBI ने 5 पुलिसकर्मियों को रिश्वत की भारी रकम के साथ गिरफ्तार किया है। इन हरकतों की वजह से दिल्ली पुलिस में भ्रष्टाचार चरम सिमा पर है। आलम यह है कि हर महीने जांच के दौरान दो-तीन स्टेशनों में भ्रष्टाचार मामले में छापेमारी कर पुलिसकर्मियों को हिरासत में ले रही है।

तीन पुलिससकर्मियों गिरफ्तार

मिली जानकारी के अनुसार, एजेंसी द्वारा छापेमारी किए गए पुलिस थानों में से हौज खास थाने से एक SI को गिरफ्तार किया गया। जो एक व्यक्ति से 2.5 लाख रुपए लेने की मांग कर रहा था। वहीं, एक अन्य मामला पटपड़गंज औद्योगिक क्षेत्र पुलिस स्टेशन से सामने आया। CBI ने इस थाने में छापेमारी कर यहां तैनात दो हेड कांस्टेबलों को कथित तौर पर 10,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। वहीं, तीसरे मामले में दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा के हेड कांस्टेबल जो गोविंदपुरी थाने में ड्यूटी कर रहे थे, उनको भी गिरफ्तार किया गया है।

CBI दे सकती है ब्रीफिंग

बताया जा रहा है कि CBI डिपार्टमेंट ने शनिवार को इस मामले पर ब्रीफिंग दे सकती है। सूत्रों की मानें तो, सीबीआई ने सूचना मिलने के बाद इस मामले पर कार्रवाई शुरू की थी, जिसमें आरोप था कि कुछ पुलिसकर्मी अलग-अलग मामलों में व्यक्तियों से रिश्वत की मांग कर रहे थे।

बता दें कि अब पुरे देश में ब्रिटिशकालीन भारतीय दंड संहिता (IPS) की जगह भारतीय न्याय संहिता (BNS) लागू हो चुकी है। ऐसे में बताया गया कि भ्रष्टाचार के मामले में CBI ने इस साल अब तक दिल्ली पुलिस के एक दर्जन से अधिक पुलिसकर्मियों गिरफ्तार कर चुकी है।

Leave a comment
 

ट्रेंडिंग News