Haryana Election 2024: सुनीता केजरीवाल ने चुनाव से पहले लॉन्च की पांच गारंटी, कहां- जनता को मिलेगी मुफ्त बिजली और इलाज, महिलाओं को हर महीने हजार रुपये

Haryana Election 2024:  सुनीता केजरीवाल ने चुनाव से पहले लॉन्च की पांच गारंटी, कहां- जनता को मिलेगी मुफ्त बिजली और इलाज, महिलाओं को हर महीने हजार रुपये
Last Updated: 20 जुलाई 2024

हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सुप्रीमो और दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने विधानसभा चुनाव के प्रचार का आगाज करते हुए पांच गारंटियां लॉन्‍च की है. हरियाणा में सुनीता केजरीवाल के साथ पंजाब सीएम श्री भगवंत मान, प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता, सांसद संजय सिंह और आप के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा भी मौजूद रहें।

चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो और सीएम श्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने चुनाव प्रचार का मोर्चा संभालते हुए शनिवार (२० जुलाई) हरियाणा दौरे पर गए हैं। आप सुप्रीमो की पत्नी ने हरियाणा में आयोजित जनसभा कार्यक्रम में जनता के सामने आम आदमी पार्टी की पांच गारंटी पेश की हैं। इस दौरान सुनीता केजरीवाल के साथ पंजाब सीएम श्री भगवंत मान, आप के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार गुप्ता, सांसद संजय कुमार सिंह और आप के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा भी मौजूद थे।

हरियाणा के पंचकूला में एक टाउनहॉल की बैठक में सीएम श्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता देवी केजरीवाल आम आदमी पार्टी की गारंटी की घोषणा की हैं। आम आदमी पार्टी के राष्‍ट्रीय संयोजक और दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल आबकारी संबंधित मामले को लेकर न्‍यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में बंद होने के कारण उनकी पत्नी ने चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी संभाली हैं। जानिए योजना के...

1. पहली गारंटी : आम आदमी पार्टी के नेता ने कहां की हरियाणा में भी दिल्ली और पंजाब की तरह सभी पुराने घरेलू बकाया बिल को माफ कर दिया जाएंगा। लगातार होने वाला पावर कट बंद होगा, दिल्ली और पंजाब की तरह प्रदेश की जनता को भी 24 घंटे फ्री बिजली मिलेगी।

2. दूसरी गारंटी : सीएम श्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता देवी ने कहां कि दिल्ली और पंजाब की तरह हर गांव और शहरों के सभी मोहल्ले में ;मोहल्ला क्लीनिक' खोला जाएगा। सभी सरकारी अस्पतालों में निर्माण कार्य से कायाकल्प किया जाएगा और कई नए सरकारी अस्पताल निर्माण किया जाएगा। हरियाणा की जनता का पूरा इलाज मुफ्त में होगा। सरकारी अस्पतालों में सभी टेस्ट, दवाइयां, ऑपरेशन और इलाज बिलकुल फ्री होगा।

3. तीसरी गारंटी : हरियाणा राज्य में भी दिल्ली और पंजाब की तरह शिक्षा माफिया को जड़ से निकाल फेकेंगे। राज्य के सभी सरकारी स्कूलों को सुविधाओं के साथ इतना अच्छा बनाएंगे कि आप अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूल के स्थान पर से सरकारी स्कूलों में भर्ती करवाएंगे। इसके बाद सभी प्राइवेट स्कूलों की मनचाही फ़ीस की गुंडागर्दी भी समाप्त हो जाएगी।

4. चौथी गारंटी : सीएम श्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता देवी ने कहां प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद माताओं और बहनों को हर महीने एक हजार रुपये दिए जाएंगे। इससे महिलाओं को किसी ओर पर निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

5. पांचवी गारंटी : मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता देवी ने कहां कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद बेरोजगार युवा के लिए रोजगार का कड़े इंतजाम करेंगे। बता दें पंजाब में मात्र 2 साल के अंदर 45,000 सरकारी नौकरियां और 3 लाख से ज्यादा लोगों के प्राइवेट रोजगार मुहैया कराया गया हैं, वहीं दिल्ली में भी लगभग 2.5 लाख सरकारी नौकरियां और 12 लाख से ज्यादा प्राइवेट नौकरी दी गई हैं।

 

Leave a comment
 

Latest Columbus News