New Delhi: चंडीगढ़ मेयर चुनाव में हुई धांधली पर बरसे CM केजरीवाल, कहा- ‘जैसे सुप्रीम कोर्ट के भीतर श्रीकृष्ण मौजूद थे’

 New Delhi: चंडीगढ़ मेयर चुनाव में हुई धांधली पर बरसे CM केजरीवाल, कहा- ‘जैसे सुप्रीम कोर्ट के भीतर श्रीकृष्ण मौजूद थे’
Last Updated: 27 फरवरी 2024

 New Delhi: चंडीगढ़ मेयर चुनाव में हुई धांधली पर बरसे CM केजरीवाल, कहा- ‘जैसे सुप्रीम कोर्ट के भीतर श्रीकृष्ण मौजूद थे’ 

दिल्ली विधानसभा में बुधवार (21 फरवरी) दिल्ली के सीएम एवं अन्य आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द केजरीवाल (Chief Minister of Delhi : Arvind Kejriwal) ने सुप्रीम कोर्ट में चंडीगढ़ मेयर चुनाव के नतीजे को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने प्रतिक्रिया दी कि ऐसा लग रहा था जैसे कोर्ट में भगवान कृष्ण मौजूद हैं और वह चीफ जस्टिस के जरिये फैसला सुना रहे हैं।

'' सीजेआई के जरिये साक्षात भगवान स्वयं फैसला सुना रहे हैं'': केजरीवाल

सीएम केजरीवाल (CM Kejriwal) ने दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र को सम्बोधित करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी। कहा कि- हम अदालत को मंदिर की तरह मानते हैं। वैसे भी न्याय देना भगवान का काम होता है इसी दौरान अदालत में जब जज कुर्सी पर बैठकर फैसला सुनाता है तो हम उसे भगवान का फैसला मानते हैं। उन्होंने चंडीगढ़ मेयर चुनाव परिणाम के फैसले के लिए सुप्रीम कोर्ट और सीजेआई  (CJI: Chief Justice of India) को धन्यवाद दिया। सीएम (CM Kejriwal) ने अदलात के फैसले की सराहना करते हुए कहा,'ऐसा लग रहा था मानो सीजेआई के जरिये साक्षात भगवान स्वयं फैसला सुना रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम इस सदन के माध्यम से अदालत का आभार जताते हैं, जिन्होंने इतने मुश्किल वक्त में भी जनतंत्र को बचाने का काम किया है।

दिल्ली के CM केजरीवाल (CM Kejriwal) ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने ही बीजेपी के असली चेहरे को सबके सामने लाएं हैं। चंडीगढ़ मेयर चुनाव में सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने देश में बढ़ती तानाशाही को बड़ा सन्देश दिया है। भगवान कृष्ण ने भागवत गीता में भी कहा था की जब-जब पृथ्वी पर धर्म पर अधर्म हावी होगा, तब-तब भगवान उतपन्न होंगे और अधर्म का विनाश करेंगे।

 

खुले आम विधायकों को खरीदा जा रहा है

उन्होंने कहा कि आज हमारे देश में अधर्म बढ़ता जा रहा है, खुलेआम MLA को खरीदा जा रहा है और सरकार गिराने की रणनीति बनाई जा रही है। जिममें विधायकों को 25 करोड़ रूपये का ऑफर दिया गया। काले धन से विधायको को खरीद कर खुलेआम सरकार गिरे जा रही है। देश में अन्याय को खत्म करने और जनता के उत्थान के लिए भगवान अवतार लेंगे। बीजेपी की और इशारा करते हुए बोले - इन लोगों ने हमारे देश को पाकिस्तान बना दिया है। इतना ही नहीं चंडीगढ़ में लोकसभा अध्यक्ष ने वोट में हेरा-फेरी कर जितने वाले को हराया और हरने वालों को जीता दिया। यहीं राजनीति पाकिस्तान में होती है।

चंडीगढ़ मेयर चुनाव का मामला

चंडीगढ़ मेयर चुनाव मामले में मंगलवार (20 फरवरी) को बड़ा फैसला सुनाया गया। सुप्रीम कोर्ट ने 30 जनवरी को संपन्न मेयर चुनाव में अमान्य किए गए 8 वोट को मान्य करार दिया। बताया गया कि रिटर्निंग ऑफिसर (पीओ) अनिल मसीह ने इन वोटों को अमान्य कर दिया था। उन पर वोटों की गिनती के दौरान छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया गया है। कोर्ट में सुनवाई के तहत अनिल मसीहा को फटकार लगते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला किया है।

 

 

Leave a comment