New Delhi: सीएम केजरीवाल को कोर्ट से बड़ा झटका, दिल्ली शराब नीति के CBI मामले में 8 अगस्त तक बढ़ी न्यायिक हिरासत

New Delhi:  सीएम केजरीवाल को कोर्ट से बड़ा झटका, दिल्ली शराब नीति के CBI मामले में 8 अगस्त तक बढ़ी न्यायिक हिरासत
Last Updated: 25 जुलाई 2024

दिल्ली शराब नीति से जुड़े भ्रष्टाचार मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने आज सुनवाई के दौरान CM अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 8 अगस्त तक बढ़ा दी। उन्हें तिहाड़ जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के तहत कोर्ट में पेश किया गया। ईडी के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में भी उन्हें 31 जुलाई तक जेल में रखा जाएगा।

CM Arvind Kajriwal: राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े CBI और ईडी मामलों में अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और बीआरएस लीडर के कविता की न्यायिक हिरासत को 31 जुलाई तक बढ़ा दिया है। इसके अलावा, अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत को CBI मामले में 8 अगस्त तक बढ़ाया गया है। उन्हें तिहाड़ जेल से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए पेश किया गया था।

वहीं, दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने भी उनकी न्यायिक हिरासत को 31 जुलाई तक बढ़ा दिया है। साथ ही इस मामले की अगली सुनवाई भी 31 जुलाई को तय की गई है।

26 जून को किया गिरफ्तार: सीएम

बता दें कि सीएम केजरीवाल वर्तमान में ED और सीबीआई दोनों ही मामलों में जेल में बंद हैं। ED ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में इन्हें हिरासत में लिया था, जबकि सीबीआई ने भ्रष्टाचार मामले में 26 जून को उनका पर शिकंजा कसा था।

इसके अलावा,  दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने ईडी के मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, आप नेता मनीष सिसोदिया और बीआरएस लीडर के कविता की भी न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है।

वीडियो कॉफ्रेस के जरिए कोर्ट में पेश

फ़िलहाल, अरविंद केजरीवाल दिल्ली शराब घोटाला मामले में जेल में बंद हैं, और उन्हें न्यायिक हिरासत की अवधि समाप्त होने के बाद अदालत के समक्ष वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया है। इसके पहले भी उन्होंने कई बार राहत के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है, लेकिन अभी तक उनके लिए कोई राहत की संभावना नहीं आई है।

दिल्ली शराब घोटाला मामले की जांच में सीबीआई और ईडी दोनों ही टीम जुटी हुई हैं। ईडी मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से और सीबीआई भ्रष्टाचार के एंगल से मामले की जांच कर रही है। इसके बावजूद, आम आदमी पार्टी लगातार अपने नेताओं का बचाव करने में जुटी हुई है।

 

Leave a comment